बड़कागांव : बड़कागांव में रथयात्रा और भव्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार की सुबह भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर का कपाट अहले सुबह 5 बजे खोल दिया गया. उसके बाद सर्वदर्शन सुलभ हुआ. सुबह से लेकर संध्या 4 बजे तक पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ मंदिर के प्रांगण में उमड़ी रही. स्त्री और पुरुषों के लिए पूजा के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी.
मेले में खाद्य सामग्री समेत मनोरंजन के कई स्टॉल लगाये गये थे, लोगों की भीड़ दिनभर उमड़ी रही. पूजा अनुष्ठान कराने में पुजारी चिंतामणि महतो, नागेश्वर पांडे धर्म चंद महतो, पदुम महतो, कैलाश कुमार की भूमिका अहम रही. .मंत्रोच्चारण पंडित सतीश मिश्रा ने कराया. राम जानकी मंदिर से देर शाम को रथयात्रा निकाली गयी. भगवान का रथ राम जानकी मंदिर से मुख्य चौक होते हुए डेली मार्केट स्थित राधे श्याम मंदिर के पास पहुंचा. उसके बाद कोरियाडीह पहुंचा. उसके बाद पुनः डेली मार्केट होते हुए आंबेडकर चौक पहुंचा. देर शाम को मौसीबाड़ी तक रथ के साथ श्रद्धालु गये.
मेले को सफल बनाने में उमेश महतो, द्वारिका महतो, शंकर महतो, घनश्याम महतो, इंद्रनाथ महतो, गोवर्धन राम, हरिनाथ राम, विशेश्वर महतो, बसंत कुमार, संदीप कुमार कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार महतो, योगेंद्र कुमार, अमरेश कुमार, तपेश्वर कुमार तापस, रितेश कुमार, बंधु महतो, देवकी महतो, पंकज कुमार की भूमिका रही. मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में एसडीपीओ के के महतो व थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस तैनात थी.