9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MLA जानकी प्रसाद ने चलकुशा थाना में बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दर्ज कराया केस

चलकुशा/हजारीबाग : बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ चलकुशा थाना में केस दर्ज करवाया है. विधायक जानकी प्रसाद यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिन में 12 बजे चलकुशा थाना पहुंचे और एएसआई दिलिप सिंह के समक्ष केस दर्ज करवाया. उन्होंने कहा झाविमो अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने […]

चलकुशा/हजारीबाग : बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ चलकुशा थाना में केस दर्ज करवाया है. विधायक जानकी प्रसाद यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिन में 12 बजे चलकुशा थाना पहुंचे और एएसआई दिलिप सिंह के समक्ष केस दर्ज करवाया.

उन्होंने कहा झाविमो अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सात जुलाई को फर्जी पत्र जारी कर 2 करोड़ रुपये लेकर दल बदलने का आरोप लगाया है, जो पुरी तरह से बेबुनियाद है. उन्‍होंने बाबूलाल पर आरोप लगाया कि यह जालसाजी पत्र उनके या उनके लोगों द्वारा बनाया गया है और माननीय सांसद रवींद्र राय का जाली हस्ताक्षर इस पत्र में किया गया है.

इसे भी पढ़ें…

रांची : बाबूलाल पर चलायें अवमानना का मामला, स्पीकर के कोर्ट पहुंचे विधायक, दिया आवेदन

जानकी प्रसाद ने कहा, वो जानते हैं कि उनकी राजनीतिक सफर समाप्ति के कगार पर है, सस्ती लोकप्रियता के लिए व राजनीतिक लाभ उठाने के लिए तथा विधानसभा अध्यक्ष के कोर्ट में चल रहे मुकदमा को प्रभावित करने के लिए उन्‍होंने ऐसा किया.विधायक ने कहा, बाबूलाल की इस घिनौनी हरकत से मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा है क्षेत्र की जनता के बीच गलत संदेश गया है. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सीबीआई जांच की मांग रखी है जबकि वे जानते हैं कि सीबीआई जांच के लिए ठोस सबूत की जरूरत होती हैं.

मौक़े पर जिला उपाध्यक्षा चंदन देवी, अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक, विधायक प्रतिनिधि केदार यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश सिंह, आलोक सिंह, अशोक वर्णवाल, सुखदेव यादव, दशरथ यादव, अर्जुन राणा, उमेश यादव, रहमान अंसारी, अर्जुन यादव समेत काफी संख्या कार्यकर्ता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें…

RSS से जुड़ी BJP मिशनरीज ऑफ चैरिटी को कर रही बदनाम, निर्मल हृदय का दौरा करने के बाद बोले मरांडी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel