Advertisement
जनसंख्या नियंत्रण के लिए साकरात्मक सोच जरूरी
हजारीबाग : विभावि एनएसएस इकाई ने बुधवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या जागरूकता रैली निकाली. कार्यक्रम जनसंख्या स्थिरता कोष नई दिल्ली, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और विभावि के एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. रैली को मुख्य अतिथि आयुक्त वंदना दादेल ने हरी झंडी दिखा कर संत […]
हजारीबाग : विभावि एनएसएस इकाई ने बुधवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या जागरूकता रैली निकाली. कार्यक्रम जनसंख्या स्थिरता कोष नई दिल्ली, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और विभावि के एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. रैली को मुख्य अतिथि आयुक्त वंदना दादेल ने हरी झंडी दिखा कर संत कोलंबा कॉलेज से रवाना किया. रैली सरदार चौक, बंशीलाल चौक, केबी महिला कॉलेज, समाहरणालय, झील होते हुए विभावि परिसर के आर्यभट्ट सभागार में पहुंच कर समाप्त हुई.
सभागार में मुख्य अतिथि ने कहा कि जनसंख्या और विकास में अन्योनाश्रित संबंध है. भारत जैसे देश को विकसित बनाने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण एवं संतुलन, परिवार नियोजन से संबंधित नीतियों को सही तरीके से कार्यान्वित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या से संबंधित लोगों में सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए स्वयंसेवकों को जागरूकता कार्यक्रम चलाना चाहिए. विभावि प्रति कुलपति प्रो कुनुल कंडीर ने कहा कि एक परिवार में जनसंख्या वृद्धि उनके पूरे जीवन एवं बाद की पीढ़ी को प्रभावित करती है. इस पर नियंत्रण रखना जरूरी है. विषय प्रवेश एवं स्वागत भाषण विभावि एनएसएस समन्वयक डॉ विनोद रंजन ने किया. इन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की शासी परिषद में पहली बार 1999 में की गयी थी.
विश्व जनसंख्या दिवस का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के प्रति जागरूकता पैदा करना, संतुलित लिंगानुपात बनाये रखना,परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है. कार्यक्रम को डीएसडब्ल्यू डॉ बीपी सिंह,डॉ अनवर मलिक, डॉ रानी अस्थाना, डॉ एमके सिंह ने संबोधित किया. कार्यक्रम में डॉ विपिन कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ पीके प्रधान, डॉ सजल मुखर्जी, डॉ मंजुला सांगा, डॉ माग्रेट लकड़ा, डॉ एलपी मिश्रा, डॉ सरोज सिंह, डॉ फ्रांसिसिका कुजूर समेत अन्य शिक्षक,कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.
अमन और ज्योतिका कच्छप प्रथम : विभावि ने विश्व जनसंख्या दिवस पर भाषण तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया. रैली में एनएसएस स्वयं सेवी, विद्यार्थी तख्ती पर लिखे स्लोगन लेकर चल रहे थे. इसका नेतृत्व डॉ अशोक मंडल,डॉ राजकुमार चौबे, डॉ जेपी रविदास, डॉ राजू राम, डॉ शत्रुघ्न पांडेय,डॉ भुवनेश्वर महतो, डॉ सरिता सिंह,डॉ उमेंद्र सिंह, डॉ अनुपमा सिंह,लक्ष्मी सिंह ने किया. जनसंख्या एवं विकास विषय पर भाषण प्रतियोगिता में मार्खम कॉलेज के अमन कुमार को प्रथम पुरस्कार मिला.
द्वितीय पुरस्कार सुप्रीति बाला अन्नदा कॉलेज एवं तृतीय पुरस्कार लॉ कॉलेज की प्रीति सिन्हा को मिला. स्लोगन में अन्नदा कॉलेज की ज्योतिका कच्छप को प्रथम पुरस्कार, तनुश्री द्वितीय एवं केबी महिला कॉलेज की अंकिता कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला. रैली में संत कोलंबा काॅलेज, मार्खम कॉलेज, केबी महिला कॉलेज, विभावि पीजी विभाग, मां बिंध्यावासिनी बीएड कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों के एनएसएस स्वयं सेवक शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement