कटकमसांडी : थाना क्षेत्र के हैसाकुदर गांव में राजकुमार ठाकुर की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कटकमसांडी थाना में कांड संख्या 144/ 18 दर्ज किया गया. प्राथमिकी राजकुमार ठाकुर के पुत्र उमेश ठाकुर ने दर्ज करायी है. इसमें मां अनिता देवी और उसके दो प्रेमी विनोद उरांव और जालो मियां को आरोपी बनाया गया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले में कटकमसांडी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुत्र ने आवेदन में कहा है
कि विगत दो माह से उसकी मां अनिता देवी का नाजायज संबंध डांटोखुर्द निवासी जालो मियां व डुंडातार निवासी विनोद उरांव से था. इसकी जानकारी उसके पिता राजकुमार ठाकुर को मिली. इसे लेकर मां अनिता देवी के साथ कई बार कहा सुनी हुई थी. गत मंगलवार को अनीता देवी पिता को धोखे से हेसाकुदर के हड़गड़वा जंगल ले गयी. वहां सुनियोजित तरीके से विनोद उरांव व जालो मियां के साथ मिलकर मां ने हत्या कर दी और शव को जंगल में छुपाया. इधर, डीएसपी दिनेश गुप्ता ने भी अनिता देवी से पूछताछ की है.