जिले में होनेवाली सड़क दुर्घटना स्थलों का लिया जायजा
Advertisement
ट्रॉमा सेंटर की हालत देख जतायी चिंता, दिये निर्देश
जिले में होनेवाली सड़क दुर्घटना स्थलों का लिया जायजा स्थिति में सुधार करने पर अधिकारियों से वार्ता हजारीबाग : संयुक्त परिवहन आयुक्त राजेश इपात्रो शुक्रवार को हजारीबाग पहुंचे. यहां के सर्किट हाउस में उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले में वाहन ट्रेनिंग एवं फिटनेस ट्रेनिंग खोलने पर चर्चा की. […]
स्थिति में सुधार करने पर अधिकारियों से वार्ता
हजारीबाग : संयुक्त परिवहन आयुक्त राजेश इपात्रो शुक्रवार को हजारीबाग पहुंचे. यहां के सर्किट हाउस में उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की.
बैठक में उन्होंने जिले में वाहन ट्रेनिंग एवं फिटनेस ट्रेनिंग खोलने पर चर्चा की. वहीं जिले के विभिन्न दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ चर्चा की. अधिकारियों को सड़कों पर जागरूकता संबंधी साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया.
आयुक्त सदर अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर भी गये. यहां पर लगे उपकरणों एवं चिकित्सकों की कमी पर चिंता व्यक्त की.
खस्ता हाल देख अधिकारियों को कई निर्देश दिये. अधिकारियों से कहा कि चिकित्सकों की कमी को दूर करने का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा जायेगा. मौके पर जिला परिवहन पधिकारी प्रभात कुमार, डीएसपी सहदेव साव, डॉ प्रदीप सिन्हा, पीआइयू के सदस्य अनिल कुमार, अनीश परसर, आशा कुमारी समेत अन्य कर्मी
मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement