हजारीबाग : अंग्रेजों के खिलाफ जंगे आजादी की पहली लड़ाई 1857 में झारखंड के वीरों ने लोहा लिया था. इसमें सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो की वीरता को हूल दिवस के रूप में याद किया गया. इस विषय पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में गोष्ठी व सेमिनार का आयोजन किया गया. मार्खम कॉलेज के विवेकानंद सभागार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, राजनीति विज्ञान और इतिहास विभाग की ओर से शुक्रवार को गोष्ठी हुई.
Advertisement
हूल विद्रोह नहीं, एक क्रांति याद किये गये झारखंड के वीर शहीद
हजारीबाग : अंग्रेजों के खिलाफ जंगे आजादी की पहली लड़ाई 1857 में झारखंड के वीरों ने लोहा लिया था. इसमें सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो की वीरता को हूल दिवस के रूप में याद किया गया. इस विषय पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में गोष्ठी व सेमिनार का आयोजन किया गया. मार्खम कॉलेज के विवेकानंद सभागार में […]
गोष्ठी में संताल हूल पर वक्ताओं ने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि हूल असल में विद्रोह नहीं, बल्कि एक क्रांति थी. यह हमें जल, जंगल एवं जमीन की रक्षा करना था. इन वीर शहीदों की कहानियां युवाओं तक पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. प्रभारी प्राचार्य डॉ अजीत कुमार पाठक ने कहा कि हूल क्रांति से सीख लेने की जरूरत है. संगोष्ठी को पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ एडी सिंह, डॉ एमपी राणा, डॉ सुशील कुमार, उदय कुमार सिंह के अलावा विद्यार्थी लालजी कुमार, ओमप्रकाश, सौरभ, अनुराग, सोनल कुमारी, रवि कुमार के नाम शामिल हैं. मौके पर मृणाल सेन द्वारा निर्देशित फिल्म मृग्या का प्रदर्शन किया गया.
केबी महिला कॉलेज में मना हूल दिवस
केबी महिला कॉलेज में हूल दिवस मनाया गया. मौके पर हिंदी, इतिहास एवं राजनीति शास्त्र विभाग की ओर से संयुक्त रूप से संगोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता डॉ शांति मरांडी ने की. वर्तमान परिप्रेक्ष्य हूल दिवस की प्रासंगिकता पर वक्ताओं ने विचार रखे. इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ किरण द्विवेदी, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अनुपा देवी, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ अंबर खातून, शिक्षिका अवंतिका कुमारी ने हूल के इतिहास पर प्रकाश डाला. मंच संचालन डॉ शारदा शर्मा ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ जेएस रेवेन ने किया. संगोष्ठी में डॉ शुभा श्रीवास्त्व, डॉ निहारिका यादव, डॉ सरिता झा, डॉ कृष्ण प्रधान, प्रो अनिता आलदा, माला दफ्तुयार, आभा रानी, नेहा कुमारी,शाहिन परवीन समेत काफी संख्या में शिक्षक, छात्र एवं कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement