Advertisement
हजारीबाग : बेटी को न्याय दिलाने साइकिल से दिल्ली यात्रा पर निकले पिता
हजारीबाग : रांची के रातू रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी किशोर कुबार गाबा अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए साइकिल से दिल्ली के जंतर-मंतर तक अकेले न्याय यात्रा पर निकले हैं. साइकिल से वह शुक्रवार को हजारीबाग पहुंचे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कर रहे हैं कि उनकी बेटी के साथ मारपीट […]
हजारीबाग : रांची के रातू रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी किशोर कुबार गाबा अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए साइकिल से दिल्ली के जंतर-मंतर तक अकेले न्याय यात्रा पर निकले हैं.
साइकिल से वह शुक्रवार को हजारीबाग पहुंचे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कर रहे हैं कि उनकी बेटी के साथ मारपीट करनेवाले दोषी पर कार्रवाई हो. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के साथ स्कूल बस में मारपीट करनेवाला मुहल्ला का युवक कुणाल के खिलाफ सुखदेव नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया. लेकिन उस पर कोई नहीं हुई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी उनके साथ नाइंसाफी की जा रही है.
केस सिविल कोर्ट रांची में चल रहा है, लेकिन कोर्ट में कुछ लोगों को गवाही देने से रोका जा रहा है. किशोर कुबार गाबा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को बेटी बचाओ का नारा बंद करना चाहिए. उनकी बेटी को न्याय नहीं मिल रहा है. इसलिए वह दिल्ली तक साइकिल से यात्रा कर न्याय के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement