19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन प्रताड़ना में ओझा गिरफ्तार

बगोदर : डायन प्रताड़ना के आरोप में मंगलवार अलसुबह बगोदर पुलिस ने फरार ओझा-गुणी सोहन किस्कू को गिरफ्तार किया. हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र स्थित कुटमारानी गुणाटोला गांव से उसकी गिरफ्तारी हुई है. उस पर बगोदर प्रखंड स्थित अडवारा पंचायत के धवइया गांव की एक महिला को डायन कहकर मारपीट व मैला पिलाने में […]

बगोदर : डायन प्रताड़ना के आरोप में मंगलवार अलसुबह बगोदर पुलिस ने फरार ओझा-गुणी सोहन किस्कू को गिरफ्तार किया. हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र स्थित कुटमारानी गुणाटोला गांव से उसकी गिरफ्तारी हुई है. उस पर बगोदर प्रखंड स्थित अडवारा पंचायत के धवइया गांव की एक महिला को डायन कहकर मारपीट व मैला पिलाने में संलिप्त होने का आरोप है. उसके खिलाफ बगोदर पुलिस ने 14/12/2017 को डायन प्रतिशोध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था़
क्या है मामला: थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अडवारा पंचायत के धवइया गांव में 29 नवंबर 2017 को गांव के शिबू बेसरा के पांच वर्षीय पुत्र रोशन बेसरा व महेश मुर्मू की चार साल की बेटी ममता की डोभा में डूबने से मौत हो गयी थी. इसे लेकर दोनों के परिजन बरही के कुटमारानी गुणाटोला गांव के ओझा सोहन किस्कू के पास पहुंचे थे़ ओझा ने धवइया की एक महिला को डायन बताकर दोनों बच्चों की मौत का जिम्मेदार बताया था. इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने महिला और उसके पति से मारपीट की थी. साथ ही महिला को मैला पिला दिया था. इसे लेकर महिला ने बगोदर थाना में शिकायत की थी, जिसमें ओझा सोहन किस्कू को मुख्य आरोपी बनाया था.
अंधविश्वास को दूर करने की जरूरत : एसडीपीओ
बगोदर-सरिया एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि आज के दौर में भी लोग अंधविश्वास के चक्कर में पड़ जाते हैं. भूत-प्रेत और डायन प्रताड़ना जैसी घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं. ऐसी घटनाओं के खिलाफ जागरूकता जरूरी है. लोग अंधविश्वास व ओझा-गुणी के चक्कर में न पड़ें, कुरीतियों से बचें. कहा कि ग्रामीणों के बीच इस तरह का अंधविश्वास फैलानेवालों को चिह्नित कर पुलिस काे सूचना दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें