Advertisement
हजारीबाग : तलवारबाजी में एक की मौत,1700 से अधिक घायल
घायलों का हो रहा है इलाज हजारीबाग : रामनवमी दसवीं जुलूस के दौरान विभिन्न अखाड़ों के बीच अापसी झड़प समेत तलवार, लाठी डंडा खेल के करतब दिखाने के दौरान चोट लगने से 1700 से अधिक लोग घायल हो गये. वहीं एक युवक की मौत हो गयी. िजस युवक की मौत हुई उसका नाम सुनील कुमार […]
घायलों का हो रहा है इलाज
हजारीबाग : रामनवमी दसवीं जुलूस के दौरान विभिन्न अखाड़ों के बीच अापसी झड़प समेत तलवार, लाठी डंडा खेल के करतब दिखाने के दौरान चोट लगने से 1700 से अधिक लोग घायल हो गये. वहीं एक युवक की मौत हो गयी. िजस युवक की मौत हुई उसका नाम सुनील कुमार राम (शंभु राम) है
वह हरिनगर का रहनेे वाला है़ देर शाम मौत की सूचना मिली. सदर अस्पताल में चिकित्सा रजिस्टर के आंकड़े के अनुसार जुलूस के दौरान घायल 759 लोगों का यहां इलाज हुआ. वहीं जोहार संस्था, रॉटरी क्लब, भारत-तिब्बत मैत्री संघ व विहिप समेत कई संस्थानों की ओर से स्टॉल लगा कर हजारों लोगों का इलाज किया गया. अधिकांश लोगों को तलवार से चोट लगी है. गंभीर रूप से घायल रुचि यादव, रोहित यादव समेत कई लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है. छोटा ग्वालटोली के संदीप कुमार को गले में चाकू मार कर घायल कर दिया. खपरियावां के आकाश कुमार को तलवार से आंख के पास मार कर घायल कर दिया.
दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. अधिकांश घायलों को स्टीच, बैंडेज कर छोड़ दिया गया. डॉ आरके जायसवाल, डॉ ओमप्रकाश रवानी, डॉ धीरज, डॉ विजय शंकर, डॉ बीएन प्रसाद, डॉ एसआर दांगी समेत 16 चिकित्सक एवं 24 स्वास्थ्य कर्मियों ने 24 घंटे तक घायलों का इलाज किया. जुलूस मार्ग पर रॉटरी क्लब, विहिप, भारत-तिब्बत मैत्री संघ, जोहार संस्था और कई संगठनों की ओर से प्राथमिक उपचार किये गये. रॉटरी क्लब के अध्यक्ष जयदुर्गा पाठक ने बताया कि 600 से अधिक घायलों का इस दौरान इलाज हुआ. विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष सुदेश चंद्रवंशी ने बताया कि दो दिनों तक सैकड़ों घायलों का इलाज हुआ. जोहार संस्था की ओर से चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी स्टॉल में कार्यरत थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement