Advertisement
शिक्षा का अलख जगा रहा है स्कूल : जयंत
पत्रिका का विमोचन चरही : संत मेरी पब्लिक स्कूल की ओर से मंगलवार को सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया गया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह, चुरचू जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति, प्रमुख अनुक्षी देवी, डाड़ी जिप सदस्य सर्वेश सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय […]
पत्रिका का विमोचन
चरही : संत मेरी पब्लिक स्कूल की ओर से मंगलवार को सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया गया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह, चुरचू जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति, प्रमुख अनुक्षी देवी, डाड़ी जिप सदस्य सर्वेश सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
विद्यालय के चेयरमैन क्रिटोफर बेचमैन व प्रधानाध्यापिका शिवानी दास ने संत मेरी पब्लिक स्कूल की विस्तृत जानकारी दी. अतिथियों ने विद्यालय पत्रिका का विमोचन किया. केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि संत मेरी पब्लिक स्कूल शिक्षा का अलख जला रहा है.
विद्यालय बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है. उन्होंने बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने की बात कही. विद्यालय के चेयनमैन क्रिसटोफर बेचमैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य चुरचू प्रखंड सहित कोयलांचल क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है. प्रधानाध्यापिका शिवानी दास ने कहा कि विद्यालय में पढ़ कर कई बच्चे उच्च पद पर हैं. जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति ने कहा कि बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करें. प्रमुख अनुक्षी देवी ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं.
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. मौके पर सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश, उप-प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर दास, उप-प्रमुख चोलेश्वर महतो, चरही मुखिया महादेव सोरेन, उप-मुखिया सुनीता देवी, जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, एसओपी अशोक कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मुरारी सिंह, एमएमएस के पूर्व प्रधानाध्यापक फादर बॉब स्लेटरी, मनीष कुमार, सदाम, मुजपफरूल, प्राचार्य बिरेंद्र तिर्की, बहेरा मुखिया बब्ली पीटर होरो, उप-मुखिया मैनो किस्कू, चनारो मुखिया रेशमी देवी, उप-मुखिया जीतन सोरेन, इंद्रा मुखिया दशरथ महतो, उपमुखिया राजेंद्र महतो, हेंदेगढा मुखिया परमेश्वर महतो, जरबा मुखिया लक्ष्मी देवी, चुरचू मुखिया रूपलाल महतो, आंगो मुखिया मीना देवी, प्रचार्य गणेश महतो, उमेश सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement