Advertisement
डॉ बलभद्र व प्रो नीतेश पर हमले की निंदा की
झारखंड सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग बरही. झारखंड जन संस्कृति मंच ने कवि व आलोचक तथा गिरिडीह कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ बलभद्र व प्रो नीतेश कुमार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के हमले पर गहरा रोष प्रकट किया़ साथ ही इसे सत्ता संरक्षण में फासिस्ट आचरण बताया. जसम ने झारखंड […]
झारखंड सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग
बरही. झारखंड जन संस्कृति मंच ने कवि व आलोचक तथा गिरिडीह कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ बलभद्र व प्रो नीतेश कुमार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के हमले पर गहरा रोष प्रकट किया़ साथ ही इसे सत्ता संरक्षण में फासिस्ट आचरण बताया.
जसम ने झारखंड सरकार से हमलावरों के खिलाफ कड़ी कर्रवाई की मांग की है. गिरिडीह कॉलेज के शिक्षकों को सुरक्षा,संस्थान के अंदर शैक्षणिक एवं लोकतांत्रिक माहौल सुनिश्चित करने की मांग की. मांग करनेवालों में जसम के राष्ट्रीय उप अध्यक्ष डॉ शंभू बादल, झारखंड उपाध्यक्ष जावेद इस्लाम, सचिव अनिल अनशुमन, शंकर गुप्ता, प्रो प्रमिला गुप्ता, मदन सिंह, विनय प्रसाद, सुधीर यादव का नाम शामिल है.
इन्होंने बयान में कहा है कि अभाविप लगातार शिक्षण संस्थानों को अपना निशाना बना रहा है. उन छात्रों, छात्र संगठनों व शिक्षकों पर हमला किया जा रहा है जो शिक्षण संस्थानों को विचार-स्वतंत्रता तथा लोकतांत्रिक विमर्श का केंद्र बनाये रखना चाहते हैं.
वहीं संघ व अभाविप जैसे संगठन शिक्षण संस्थानों के भगवाकरण व भय का वातावरण बनाने मे लगे हैं. गिरिडीह कॉलेज की घटना तथा वहां शिक्षकों पर हमला इसी की कड़ी है. इस फासिस्ट हमलावर संस्कृति का मुकाबला लोकतंत्र के हिफाजत के लिए ज़रूरी बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement