24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआरपीडीआरपी योजना में तेजी लायें

18 जनवरी को बिजली बिल सुधार कैंप 20 जनवरी को विद्युत कैंप कनेक्शन शिविर हजारीबाग : हजारीबाग विद्युत अधीक्षण अभियंता ने अंचल क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा सोमवार को की. अध्यक्षता एसी एसइइ पीके श्रीवास्तव ने की. बैठक में एआरपीडीआरपी पार्ट टू योजना के कार्य में एजेंसी को तेजी लाने का निर्देश […]

18 जनवरी को बिजली बिल सुधार कैंप
20 जनवरी को विद्युत कैंप कनेक्शन शिविर
हजारीबाग : हजारीबाग विद्युत अधीक्षण अभियंता ने अंचल क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा सोमवार को की. अध्यक्षता एसी एसइइ पीके श्रीवास्तव ने की. बैठक में एआरपीडीआरपी पार्ट टू योजना के कार्य में एजेंसी को तेजी लाने का निर्देश दिया.
इस योजना में शहर के विभिन्न मुहल्लों में 91 अतिरिक्त ट्रांसफारमर लगाना है. इसके अलावा एलटीएबी केबल भी बिछाना है. अब तक 23 ट्रांसफारमर लगा दिये गये हैं. एपीडीएस योजना में 33 केवीए व एलटीएबी केबल लगाना है. हीराबाग सब स्टेशन निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया.
20 जनवरी को विद्युत कनेक्शन कैंप : अधीक्षण अभियंता ने विष्णुगढ़ के गोविंदपुर, केरेडारी के पचरा, बरकट्ठा के पदना और कटकमसांडी सब स्टेशन में सौभाग्य योजना के तहत बिजली बिल कनेक्शन कैंप लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से बीपीएल परिवारों को मुफ्त और एपीएल परिवारों को किस्त पर बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. किस्त की राशि उपभोक्ता के बिल के साथ जोड़ कर जायेगा. समीक्षा बैठक में कार्यपालक अभियंता पीएन सिंह, सहायक अभियंता सुनील कुमार, उपेंद्र साहा, बिलिंग एजेंसी साईं कंप्यूटर के समन्वयक हरिशंकर झा सहित सभी कनीय अभियंता उपस्थित थे.
18 जनवरी को बिल सुधार कैंप
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 18 जनवरी को विद्युत प्रमंडल कार्यालय में बिल सुधार कैंप आयोजित किया जायेगा. इस कैंप में उपभोक्ता अपने बिल में सुधार से संबंधित शिकायत करेंगे. शिकायत पर विभाग जांचोपरांत बिल में सुधार करेगी. नवंबर माह में आयोजित बिल सुधार कैंप में 37 हजार 31 आवेदन आये थे.
उपभोक्ताओं से बिलिंग में सहयोग करने की अपील
अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि उर्जा मित्रों को बिजली बिल रिडिंग लेने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को किसी भी तरह की शिकायत हो तो विभाग से संपर्क कर सकते हैं. उनकी समस्या पर विभाग ध्यान देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें