10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी हुए चोटिल, वाहन को किया क्षतिग्रस्त

हजारीबाग : जिला टॉस्क फोर्स ने सदर प्रखंड के सिंदूर इलाके में मंगलवार को छापामारी कर अवैध रूप से चल रहे आठ क्रशरों को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के विरोध में कई क्रशर संचालक समेत उनके लोग वहां जुट गये और पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. पथराव […]

हजारीबाग : जिला टॉस्क फोर्स ने सदर प्रखंड के सिंदूर इलाके में मंगलवार को छापामारी कर अवैध रूप से चल रहे आठ क्रशरों को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के विरोध में कई क्रशर संचालक समेत उनके लोग वहां जुट गये और पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी.
पथराव से जिला खनन पदाधिकारी का वाहन (जेएच-02डी-9876) क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं पुलिस बल के कई जवानों समेत टीम के सदस्यों को चोट आयी. बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां 20 मोटरसाइकिल जब्त कर ली. समाचार लिखे जाने तक क्रशर संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी.
जिन क्रशरों में कार्रवाई की गयी, उनमें भेखलाल मेहता, शशि कुमार मेहता, नकुल मेहता, भोला मेहता, विजय कुमार मेहता, संतोष कुमार मेहता, उमेश कुमार मेहता, प्रकाश कुमार उर्फ बाली मेहता के क्रशर मशीनें शामिल हैं. अभियान का नेतृत्व सदर एसडीओ आदित्य रंजन कर रहे थे.
इन क्रशरों को किया गया सील
टीम ने कार्रवाई करते हुए मां भवानी स्टोप चिप्स, माया स्टोन चिप्स, एमएस एक्का स्टोन चिप्स, एमएसबीआरपी स्टोन चिप्स, एमएस कुमार स्टोन चिप्स, रिम्स स्टोन चिप्स को ध्वस्त किया. इन क्रशरों में लाइसेंस होने के बाद भी मापदंड के अनुसार क्रशर का संचालन नहीं हो रहा था.
सिंदूर स्थित क्रशरों को नियम कानून को ताख पर रख कर चलाया जा रहा था. क्रशर संचालकों के पास सीटीओ सर्टिफिकेट नहीं है. जिनके पास लाइसेंस है, उनकी ओर से भी क्रशरों में तीन स्तर के वृक्षारोपण, पानी के टैंक, बाउंड्रीवाल व पर्यावरण व धूल गर्दा से बचने के लिए कार्यक्षेत्र में जल का छिड़काव नहीं किया जाता है. इसी आधार पर इन क्रशरों पर कार्रवाई की गयी है.
आदित्य रंजन, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें