हजारीबाग: हजारीबाग स्थित जेपी केंद्रीय कारा में पांच चयनित बंदियों के हाई सिक्योरिटी सेल से पुलिस ने बुधवार रात 10 बजे छापेमारी की. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, उनके भाई दीनानाथ सिंह समेत अन्य कैदियों के सेल से 94 हजार रुपये नकद, पांच 4जी मोबाइल, सिम, चार्जर, हेडफोन, तीन करोड़ से अधिक रुपये के लेन-देन की सूची मिली है.
मामले को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीसी रविशंकर शुक्ला एवं एसपी अनूप बिरथरे के निर्देश पर एसडीओ आदित्य रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. एसडीओ ने कहा, गुप्ता सूचना मिली थी कि हाई सिक्यूरिटी सेल व अंडा सेल में 4जी मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है. डीएसपी चंदन कुमार वत्स ने बताया कि जेपी कारा के सेल नंबर नौ में बंद बिहार के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पास से 94 हजार रुपये नकद, उनके साथ रह रहे रितेश कुमार सिंह के पास से 4जी मोबाइल व सिम बरामद हुए हैं.
पूछताछ में रितेश ने बताया कि बरामद मोबाइल प्रभुनाथ सिंह का है. जेल में ही बंद दीनानाथ सिंह (प्रभुनाथ सिंह के भाई) के पास से छापेमारी में तीन करोड़ रुपये के लेखा-जोखा की सूची मिली है. इसमें तीन दर्जन से अधिक लोगों के नाम दर्ज हैं. दीनानाथ सिंह के सेल से एक मोबाइल, 16 हजार रुपये नकद, अखरोट, सेब समेत कई पौष्टिक चीजें भी बरामद की गयी. डीएसपी ने कहा कि धनबाद विधायक के चाचा रामधीर सिंह के सेल में हुई छापेमारी में एक 4जी मोबाइल बरामद की गयी. विनोद सिंह हत्याकांड में रमाधीर सिंह जेपी कारा में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. वहीं, जेल में बंद पवन सिंह के पास से एक मोबाइल मिला है. जबकि एक मोबाइल सेल नंबर नौ के बिस्तर के नीचे मिला. इसके अलावा पुलिस ने सुबोध कुमार और दिनेश गौतम के वार्ड में भी छापेमारी की.