इसका निर्माण 2014 में शुरू हुआ था. इस कार्य को 2015 तक हिंदुस्तान स्टील वर्कस कंसस्ट्रक्शन को पूरा करना था, जो अब तक नहीं हो पाया है. सड़क पर बिछाये गये बोल्डर बाहर निकल गये है. इसके ऊपर डाले गये डस्ट बारिश के पानी से बह गया. इससे बोल्डर बाहर निकल गये है. जर्जर सड़क होने से आये दिन दुर्घटना होने लगी है. दो वर्ष पूर्व एक पुलिस कर्मी के इकलौते पुत्र को ट्रैक्टर से टक्कर लगने से मौत हो गयी थी.
Advertisement
बरसात में कीचड़ में सनाये और अब फांक रहे हैं धूल
हजारीबाग: सदर प्रखंड के मासीपीढ़ी सलैया मार्ग में तीन स्कूली बच्चे साइकिल से स्कूल जाने के क्रम में गिर गये. तीनों बच्चों को इलाज कराया गया. सड़क जर्जर होने से आये दिन ऐसी घटना होते रहती है. इस सड़क का निर्माण तीन वर्षों से लंबित है. मासीपीढ़ी से सलैया मार्ग की लंबाई तीन किमी है. […]
हजारीबाग: सदर प्रखंड के मासीपीढ़ी सलैया मार्ग में तीन स्कूली बच्चे साइकिल से स्कूल जाने के क्रम में गिर गये. तीनों बच्चों को इलाज कराया गया. सड़क जर्जर होने से आये दिन ऐसी घटना होते रहती है. इस सड़क का निर्माण तीन वर्षों से लंबित है. मासीपीढ़ी से सलैया मार्ग की लंबाई तीन किमी है. सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बननी थी.
मार्ग से 10 हजार लोगों का होता है आवागमन: मासीपीढ़ी-सलैया मार्ग का निर्माण अधूरा रहने से लोग परेशान है. बरसात में कीचड़ से भरे मार्ग से ग्रामीणों का आवागमन हुआ. बोचो व सलैया के ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग से 10 हजार लोगों का आवागमन होता है. कहा कि बरसात भर इस मार्ग मे कीचड़ में सनाये और अब धूल खा रहे है.
जनप्रतिनिधि देते है सिर्फ आश्वासन: पूर्व जिप सदस्य व समाजसेवियों ने जनप्रतिनिधियों को आवेदन देकर सड़क निर्माण कराने की गुहार लगायी है. जर्जर सड़क की जानकारी संबंधी आवेदन उपायुक्त को भी दी गयी. बोचो के ग्रामीणों ने कहा कि जब-जब जनप्रतिनिधि गांव आये, तब-तब सड़क निर्माण कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि आश्वासन के अलावा किसी जनप्रतिनिधि ने इस मार्ग का निर्माण कार्य के लिए पहल नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement