14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेती कर रोका कब्रिस्तान का रास्ता, शव के साथ सड़क जाम

बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के सांढ़ पंचायत में अनुसूचित जाति के लोगों का कब्रिस्तान (गंडोत) के रास्ते को काट कर कुछ लोगों ने धनखेती की. रास्ता नहीं होने के कारण शव दफनाने जा रहे अनूसूचित जाति के लाेगों ने सड़क जाम कर दी. तनाव और सड़क जाम की सूचना पर पंचायत प्रतिनिधि […]

बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के सांढ़ पंचायत में अनुसूचित जाति के लोगों का कब्रिस्तान (गंडोत) के रास्ते को काट कर कुछ लोगों ने धनखेती की. रास्ता नहीं होने के कारण शव दफनाने जा रहे अनूसूचित जाति के लाेगों ने सड़क जाम कर दी. तनाव और सड़क जाम की सूचना पर पंचायत प्रतिनिधि समेत बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी समेत कई लोग मौके पर पहुंचे. मुखिया भीखन महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणों एवं पदाधिकारियों के बीच चली लंबी बैठक शाम करीब 4:30 बजे तक समाप्त हुई. इसके बाद लोगों ने धान की फसल काट कब्रिस्तान जाने के लिए पहले की तरह सड़क बना दी. इसके बाद मृतका पैरवा देवी के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया.

मामले को सुलझाने में बीडीओ अलका कुमारी, सीओ वैभव कुमार, थाना प्रभारी अकील अहमद, पंचायत समिति सदस्य बासमती देवी, मुखिया भीखन महतो, पूर्व मुखिया कार्तिक महतो समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्य भूमिका निभायी.
क्या है मामला : बड़कागांव के अंचलाधिकारी को अनुसूचित जनजाति के लोगों द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार, कई वर्षों से कब्रिस्तान (गंडोत) के रास्ते को काटकर कुछ लोग खेती करते हैं, जिससे उन्हें परेशानी होती है. सीओ को दिये गये आवेदन के अनुसार, ग्रामीणों का कहना है कि खाता नंबर 56, प्लॉट नंबर 2332, रकबा 24 एकड़ मध्य रकबा लगभग 4 एकड़ में कब्रिस्तान (गंडोत) है. यह गैरमजरूआ जमीन है. उक्त कब्रिस्तान में कई पीढ़ियों से अनुसूचित जाति के लोगों को मिट्टी दी जाती रही है. कब्रिस्तान के रास्ते में गांव के ही तीन भाई महावीर महतो, हीरालाल महतो व तुनेश्वर महतो सड़क काट कर धनखेती करने लगे. इससे कब्रिस्तान जाने का रास्ता बंद हो गया. कब्रिस्तान के रास्ते के लिए आवेदन देनेवालों में मुख्य रूप से अशोक कुमार रविदास ,धीरु रविदास, धीरंजन रविदास, हेमलाल रविदास, कालेश्वर रविदास, अनीस रविदास समेत अन्य लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें