8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग-केरेडारी मार्ग पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, इलाज के अभाव में बाइक सवार की मौत

केरेडारी : हजारीबाग-केरेडारी मुख्य मार्ग पर स्थित पतरा पेट्रोल पंप के समीप एक मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सड़क दुर्घटना में बाईक सवार तुलेश्वर कुमार, पिता महावीर महतो, ग्राम टुंडा, पांडु की मौत हो गयी. मृत्तक स्पलेण्‍डर मोटरसाइकिल जेएच 02 ए आर 0793 से बड़कागांव से केरेडारी टुंडा अपने घर जा रहा था. इसी क्रम […]

केरेडारी : हजारीबाग-केरेडारी मुख्य मार्ग पर स्थित पतरा पेट्रोल पंप के समीप एक मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सड़क दुर्घटना में बाईक सवार तुलेश्वर कुमार, पिता महावीर महतो, ग्राम टुंडा, पांडु की मौत हो गयी. मृत्तक स्पलेण्‍डर मोटरसाइकिल जेएच 02 ए आर 0793 से बड़कागांव से केरेडारी टुंडा अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. इलाज के अभाव में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद केरेडारी पुलिस काफी देर बाद पहुंची. रात्रि होने के कारण कोई भी व्यक्ति मदद के लिये आगे नहीं आया.

घटना शाम 6.40 बजे की है, पुलिस युवक के मौत के बाद पहुंची

ग्रामीणों ने बताया कि युवक तेज रफ्तार से बाइक चला कर रहा था. इसी क्रम में पतरा के समीप सड़क के किनारे रखे पोल में जा टकराया. जिस कारण युवक घिसटते हुए काफी दूर जा गिरा. माथे पर चोट आने से पूरी सड़क खून से सन गयी. पुलिस युवक के शव व मोटर साइकिल को अपने कब्जे में लेकर केरेडारी थाना ले गयी.

बोलेरो के चपेट में आने सेएक ही परिवार केचार घायल, रेफर, स्थिति गंभीर

टंडवा-हजारीबाग मुख्य मार्ग में डाम्हा बागी के समीप बोलेरो के चपेट में आने से धान काट रहे एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. घायल केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टीपेटो निवासी शिला देवी पति अर्जुन पासवान, सचिन (2) सुलेखा कुमारी (07), हैं. जिनका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोलेरो जेएच 01 ए वी 0310 टंडवा से हजारीबाग की ओर आ रहा था. इसी क्रम में डम्हाबागी के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में कुद गया. इसी क्रम में खेत में काम रहे शिला देवी, अर्जुन पासवान, व खेत में मौजूद उनके दोनों बच्चे बोलेरो के चपेट में आ गये. जिससे दोनों बच्चे सचिन व सुलेखा व मां शिला देवी बुरी तरह तरह से घायल हो गये. बोलेरो को केरेडारी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें