17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक के साथ मारपीट के विरोध में धरना, आज से काला बिल्ला लगायेंगे संत कोलंबा के शिक्षक

हजारीबाग: संत कोलंबा महाविद्यालय के प्रो विनय कुमार सिंह के साथ सिंडिकेट सदस्य अमरदीप यादव द्वारा मारपीट के विरोध में मंगलवार को शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर धरना दिया. धरना में कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मी व व्यावसायिक पाठयक्रम के शिक्षक भी शामिल हुए. शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ सरिता सिंह ने धरना की अध्यक्षता […]

हजारीबाग: संत कोलंबा महाविद्यालय के प्रो विनय कुमार सिंह के साथ सिंडिकेट सदस्य अमरदीप यादव द्वारा मारपीट के विरोध में मंगलवार को शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर धरना दिया. धरना में कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मी व व्यावसायिक पाठयक्रम के शिक्षक भी शामिल हुए. शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ सरिता सिंह ने धरना की अध्यक्षता की. धरना में सिंडिकेट सदस्य अमरदीप यादव के व्यवहार की निंदा की गयी. वहीं शिक्षकों के सम्मान को धूमिल करने प्रयास बताया गया.
इधर, शिक्षकों की सांकेतिक हड़ताल के कारण संत कोलंबा कॉलेज का पठन-पाठन ठप रहा. शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है, तब तक वे एक नवंबर से काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे.
शिक्षकों की मांगें: सिंडिकेट सदस्य अमरदीप यादव की गिरफ्तारी, विभावि सिंडिकेट सदस्य से हटाने, संत कोलंबा परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने, मानव संसाधन मंत्री डॉ नीरा यादव व महामहिम राज्यपाल से मिलकर सिंडिकेट सदस्य को हटाने की मांग आदि शामिल हैं.
धरना में संघ के सचिव डॉ भुवनेश्वर महतो ने कहा कि सरकार की ओर से ऐसे व्यक्ति को विभावि का सिंडिकेट सदस्य मनोनीत करना गंभीर और चिंतनीय है. डॉ जयप्रकाश रविदास ने कहा कि शिक्षकों को आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर ऐसे अराजक तत्वों से इस गौरवमय महाविद्यालय परिसर को मुक्त रखने का संकल्प लेना है. विभावि सिनेट सदस्य डॉ राजू राम ने कहा कि सिंडिकेट सदस्य के पद की गरिमा का पालन करना चाहिए. डॉ जमाल अहमद ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. डॉ राजकुमार चौबे ने कहा कि डॉ विनय कुमार सिंह के साथ मारपीट की घटना शर्मनाक है. डॉ विमल रेवेन, डॉ एनके राणा, डॉ सुमन कुमार, डॉ शशि शेखर सिंह, डॉ जेआर दास, डॉ प्रदीप प्रसाद, डॉ शत्रुध्न पांडेय, प्रो सुरेंद्र कुशवाहा, प्रो प्रदीप पाल, डॉ राजेंद्र मिस्त्री, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ प्रमीला गुप्ता, डॉ सबिता शीतल, प्रो तापस चक्रवर्ती, दीपक कुमार, शिक्षकेतर संघ के सचिव अनल प्रदीप, मंजीत कुमार ने भी अपनी बातें रखी.
प्राचार्य ने की घटना की निंदा: संत कोलंबा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुशील टोप्पो ने शिक्षक विनय कुमार सिंह के साथ मारपीट की घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि वे शिक्षक संघ के निर्णय के साथ हैं. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगेगा. कॉलेज में अभिभावकों से मिलने का समय निर्धारित किया जायेगा.
एनएसएसयूआइ ने की निंदा: एनएसयूआइ के संत कोलंबा कॉलेज अध्यक्ष अखिल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शिक्षक व पत्रकार सह छात्र के साथ बदसलूकी की निंदा की. कहा कि भाजपा ओबीसी के प्रदेश अध्यक्ष सह सिंडिकेट सदस्य अमरदीप यादव कॉलेज में वर्चस्व जमाना चाहते हैं. लोकतंत्र में मारपीट का कोई स्थान नहीं है. छात्र संघ अध्यक्ष अनीष सिंह, शुभम कुमार, सचिव अतीत कुसुर, उपाध्यक्ष जूली बारला, सचिव विकास पांडेय, उदय कुमार, मनमीत यादव, दीपक गुप्ता, सुधीर यादव, शुभम बक्शी, सिकंदर समेत सभी छात्रों ने घटना पर विरोध जताया.

सिंडिकेट सदस्य से हटाने की मांग: विभावि इकाई की अकास्मिक बैठक मंगलवार को सुबह कॉलेज परिसर में हुई. सर्वसम्मति से सिंडिकेट सदस्य अमरदीप यादव द्वारा नामांकन के लिए शिक्षक विनय कुमार सिंह के साथ मारपीट की घटना की निंदा की गयी. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ के कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ विनय कुमार सिंह कार्यरत हैं. महासंघ ने तत्काल कार्रवाई की मांग की. बैठक में संघ के डॉ गोपाल नारायण दास, डॉ गोपाल शरण पांडेय समेत सभी उपस्थित थे.
कुलपति को ज्ञापन: भाजपा पिछड़ा मोरचा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमरदीप यादव ने कुलपति डॉ रमेश शरण को ज्ञापन दिया. संत कोलंबा कॉलेज में सत्र 2017 में इंटरमीडिएट और स्नातक में नामांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. ज्ञापन में उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel