हजारीबाग: खासमहल की रिज्युम जमीन सात दिनों के अंदर कब्जा मुक्त होगा. नूरा मुहल्ला स्थित थाना संख्या 136, होल्डिंग नंबर 89, प्लॉट नंबर 705, रकवा 93 डिसमिल है.
सदर एसडीओ आदित्य रंजन ने सोमवार को नूरा मुहल्ला स्थित खासमहल जमीन के कब्जा स्थल पर गये. निरीक्षण के दौरान पाया कि इस जमीन पर बिना लीज के 21 लोगों का कब्जा है. जिसमें पक्का स्थायी निर्माण किया गया है. कई लोगों का भवन निर्माणाधीन भी है. व्यवसायिक इस्तेमाल भी इस जमीन पर हो रहा है. एसडीओ को स्थल पर जानकारी दी गयी कि अर्जुन राणा नया घर बना रहा है.
कुलदीप कुशवाहा दो मंजिला के बाद तीसरे मंजिल के लिए निर्माण कार्य कर रहा था. नवलकिशोर सिंह अर्द्धनिर्मित भवन को पूरा करा रहे थे. एसडीओ ने इस जानकारी को जांच के बाद सही पाया.
सात दिनों में 21 लोगों को कब्जा हटाना है : एसडीओ ने बताया कि छह माह पूर्व इन सभी 21 लोगों को पूर्व एसडीओ शशि रंजन द्वारा नोटिस दिया गया था. उसी समय सारे लोगों को रिज्युम जमीन से हटने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इस सरकारी आदेश के बाद भी कब्जा बरकरार था. पुन: सात दिनों की मुहल्लत दुबारा दी गयी है. सहदेव मेहता पिता जोगी महतो, नीतू देवी पति संजीव कुमार सिन्हा, मो कलीम पिता मकबूल, कुलदीप कुशवाहा, कुलदीप मेहता, लखन मेहता, मुन्ना कुशवाहा, नवलकिशोर सिंह, संतोष साव, कुलदीप राणा पिता जीवलाल राणा, जागेश्वर प्रसाद, आशुतोष शास्त्री पिता राधेश्याम पांडेय, विभा चौधरी पति उदयकांत चौधरी, शशि मेहता पिता राजकुमार मेहता, प्रदीप प्रसाद मेहता, तारो देवी पति केदार मेहता, प्रेम रजक पिता तुलसी रजक, सुभाष राणा पिता कामदेव राणा, अर्जुन राणा पिता रामदेव राणा, सत्येंद्र गुप्ता सहित एक अज्ञात व्यक्ति का नाम शामिल है. इन सभी लोगों को प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश दिया गया.