जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि पेट्रोलियम व तेल विपणन के डीलर आमलोगों को परेशान करनेवाली नीतियों के विरुद्ध एकजुट हैं. एसोसिएशन ने सरकार से कई मांग की है.
इनमें पेट्रोल व डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने, देश स्तर पर पेट्रोलियम पदार्थों का दाम करने, प्रतिदिन मूल्य बदलाव की योजना को बंद करने, अनुसूचित व असंवैधानिक एमडीजी को वापस लेने, शौचालय व स्वच्छता के लिये डीलर से वार्ता कर सही नियम व शर्ते, एआइपीडीए एवं ऑयल कंपनियों के मध्य हुए समझौता को लागू करने आदि की मांग रखी गयी है. मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मासूम परवेज, प्रताप जैन, संजय मोदी, राजेश दुबे, मयूर जैन, प्रदीप जैन, प्रेमशंकर सिंह, रविशंकर, सोहेल अनवर, अनुपम अग्रवाल, प्रबल जैन, अनिल कुमार जैन, संजय कुमार जैन, रविकुमार देव, आनंद प्रकाश, प्रकाश मेहता, पुरुषोत्तम लाल सरोज, पंकज कुमार साहा, अभय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, रियाज खान, कौलेश्वर पांडेय, मणिलाल चौधरी, परवेज अख्तर, पंकज कुमार, विजय कुमार, कुंवर मनोज सिंह, रत्नेश सिंह, रमेश अग्रवाल समेत कई डीलर मौजूद थे.