बाद में प्रेमी व प्रेमिका ने राजेश को रास्ते से हटाने का फैसला लिया. अनिमा व सुरेश जोशी ने मिलकर गत आठ अक्तूबर को राजेश की हत्या कर दी. राजेश का शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को सुबह गुर्रीकला गांव पहुंचा. राजेश के वृद्ध पिता एवं मां की चीत्कार से पूरा गांव दहल गया. पिता ने बताया कि राजेश ने 10 दिन पहले ही उन्हें बताया था कि उसकी जान को खतरा है.
Advertisement
पड़ोसी से डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम संबंध विरोध किया, तो प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या
चौपारण: प्रखंड के ग्राम पंचायत दैहर के गुर्रीकला गांव में प्रेमी के साथ मिल कर महिला अनिमा देवी द्वारा अपने पति राजेश सिंह की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में राजेश के पिता धुरुप राज सिंह ने चौपारण थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने अपनी बहू अनिमा देवी व सुरेश […]
चौपारण: प्रखंड के ग्राम पंचायत दैहर के गुर्रीकला गांव में प्रेमी के साथ मिल कर महिला अनिमा देवी द्वारा अपने पति राजेश सिंह की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में राजेश के पिता धुरुप राज सिंह ने चौपारण थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने अपनी बहू अनिमा देवी व सुरेश जोशी पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार राजेश सिंह ओड़िशा के राउलकेला जिला के बिनमित्रापुर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्टील कंपनी में काम करता था. पत्नी अनिमा देवी भी उसके साथ रहती थी. वह तीन बच्चे की मां है. अनिमा का प्रेम संबंध वहां पड़ोस में रहनेवाले सुरेश जोशी के साथ हो गया. इसकी जानकारी अनिमा के पति को मिली. पति ने अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं अायी. बाद में राजेश के सगे-संबंधियों को भी इस बात की जानकारी मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement