हजारीबाग: नगर निगम को खुले में शौच मुक्त सफलता दिवस सह प्रधानमंत्री आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम सोमवार को नगर भवन में किया गया. कार्यक्रम में 135 प्रधानमंत्री आवास में पूजा अर्चना कर गृहप्रवेश किया गया. साथ ही आवास पूरा करनेवाले नागरिकों को श्रेष्ठ नागरिकता का बैच व 216 लाभुकों को आवास का काम ढलाई तक पूरा करनेवाले लाभुकों को प्रगतिशील नागरिक का बैच दिया गया.
गृहप्रवेश को लेकर टाउन हॉल में पूजा अर्चना की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है, सभी नागरिकों को आवास, शौचालय, गैस चूल्हा उपलब्ध करायी जाये. सभी नागरिकों को अपना घर मिले. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग शहर में दो हजार गरीबों का आवास बनाने का लक्ष्य है, जिसमें 135 लाभुकों का आवास पूर्ण किया गया. सभी लाभुक अपना घर अपना अधिकार समझ कर इस योजना को पूरा कर लाभ उठायें.
निगम अध्यक्ष अंजली कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव ने कहा कि निगम शहरवासियों की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर है. डीसीएलआर शब्बीर अहमद, कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत जानकारी दी. शहर में 2552 शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य था, जिसे निगम ने पूरा कर ओडीएफ घोषित कर दिया. संचालन सिटी मैनेजर कुमारी कृष्णा ने किया. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद बबीता देवी, सुदीप्तो चटर्जी, गजाला प्रवीण, मोना देवी, मीना प्रजापति, विश्वनाथ विश्वकर्मा, मो नसीम समेत कई वार्ड पार्षद व लाभुक उपस्थित थे.