चतरा: विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर डीडीसी जिशान कमर कहा कि 30 अक्तूबर तक प्रधानमंत्री आवास का निर्माण पूर्ण कराने का लक्ष्य है. 14 से 20 नवंबर तक गृह प्रवेश कराने का समय निर्धारित किया गया है. हर हाल में समय पर आवास का निर्माण पूरा करें. लक्ष्य पूरा करने वाले मुखिया को 26 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा.
जिले में 13,707 आवास निर्माण कराया जा रहा है. पत्थलगड्डा व गिद्धौर प्रखंड ओडीएफ घोषित हो चुका है, इसलिए उक्त प्रखंड के लाभुक आवास के साथ-साथ शौचालय का निर्माण स्वयं करेंगे. उन्होंने उपस्थित 20 सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों के साथ बैठक कर आवास व शौचालय निर्माण में सहयोग करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि आप लोग सरकार के अंग हैं. मुख्यमंत्री का निर्देश हैं कि सभी जनप्रतिनिधि शौचालय निर्माण में हाथ बटाये. जिले में 70 हजार और शौचालय का निर्माण करना है. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार, परियोजना पदाधिकारी फनिंद्र गुप्ता, सभी बीडीओ, मुखिया व पंचायत सचिव मौजूद थे.