19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने देश की जनता को धोखा दिया : तिलकधारी

इचाक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को धोखा दिया है. चुनाव से पूर्व मोदी ने कहा था कि सरकार बनने पर विदेशों में काला धन वापस लायेंगे, जो गरीबों के खाते में जमा होगा. तीन वर्ष बीतने के बाद भी न तो काला धन आया और न ही गरीबों के खाते में […]

इचाक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को धोखा दिया है. चुनाव से पूर्व मोदी ने कहा था कि सरकार बनने पर विदेशों में काला धन वापस लायेंगे, जो गरीबों के खाते में जमा होगा. तीन वर्ष बीतने के बाद भी न तो काला धन आया और न ही गरीबों के खाते में पैसा जमा हुआ. उक्त बातें कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह ने इचाक में पत्रकारों से कही.
कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार ने 2013 में खाद्य सुरक्षा कानून लागू किया था, ताकि गरीबों को भोजन मिल सके, लेकिन भाजपा सरकार ने इस योजना में करप्शन को बढ़ावा दिया है. चारों ओर लूट मची है. गरीब कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं. बिचौलियों का बोलबाला है.
किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है. कई जगह किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन भाजपा की सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है. पूर्व सांसद ने कहा कि शौचालय निर्माण पर करोड़ों रुपया खर्च हो रहा है, लेकिन पानी नहीं होने के कारण लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. 2006 में यूपीए की सरकार ने वन अधिनियम कानून लागू किया. इसके तहत वन क्षेत्र में जहां किसानों का कब्जा है.
उसे वन क्षेत्र से बाहर कर किसान ग्रामीणों के नाम पट्टा देने का प्रावधान है, लेकिन भाजपा सरकार किसानों से जमीन वृक्षारोपण के नाम पर छीन रही है. पौधे लगाने में लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं, लेकिन एक साल बाद ही इसे कोई देखनेवाला नहीं होता है. मौके पर प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता लखन कुमार मेहता, अजीत कुमार बक्शी, संतोष कुमार देव व दर्शन सोनी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें