19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिशास्त्र के पुरुष व महिला वर्ग फाइनल में

हजारीबाग : विभावि के खेल मैदान में अंतर विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन कुलपति प्रो रमेश शरण एवं प्रतिकुलपति डॉ कुनुल कंडीर ने संयुक्त रूप से किया. खिलाड़ियों का परिचय लेने के बाद कुलपति ने कहा कि प्रतिकूल मौसम में भी पुरुष एवं महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग […]

हजारीबाग : विभावि के खेल मैदान में अंतर विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन कुलपति प्रो रमेश शरण एवं प्रतिकुलपति डॉ कुनुल कंडीर ने संयुक्त रूप से किया. खिलाड़ियों का परिचय लेने के बाद कुलपति ने कहा कि प्रतिकूल मौसम में भी पुरुष एवं महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. यह खिलाड़ियों में लगन को दर्शाता है.
इन्होंने जीवन में खेल के महत्व को बताया. प्रतिकुलपति ने कहा कि खेल विद्यार्थियों को अनुशासित बनाता है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच पांच जुलाई को एक बजे विभावि मैदान में खेल जायेगा. प्रतियोगिता का आयोजन पीजी एथलेटिक्स क्लब की ओर से आयोजित हुआ. कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ बंशीधर रुखैय्यार, वित्त पदाधिकारी ओमप्रकाश, विनोद रंजन, डॉ शुक्लयां मोइत्रा, डॉ अशोक कुमार मंडल, डॉ मार्गरेट लकड़ा समेत क्लब के पदाधिकारी विकास कुमार, अविनाश कुमार, मेराज सिद्दीकी, लालकिशोर प्रसाद समेतशिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
पुरुष वर्ग: प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सात व महिला वर्ग में पांच विभागों की टीम ने हिस्सा लिया.
पहले दिन प्रथम चक्र एवं दूसरे चक्र के साथ ही दोनों वर्ग का सेमीफाइनल खेला गया. पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल के पहले मैच में एमएड विभाग ने अंगरेजी विभाग को 63- 43 से पराजित किया. दूसरे मैच में राजनीतिशास्त्र विभाग ने भूगोल विभाग को 50 -05 से पराजित किया. पुरुष वर्ग में फाइनल मैच एमएड एवं राजनीतिशास्त्र के बीच खेला जायेगा.
महिला वर्ग: महिला वर्ग में पहले सेमीफाइनल मैच में हिंदी विभाग ने एमएड विभाग को 15 -05 से एवं दूसरे मैच में राजनीतिशास्त्र ने इतिहास विभाग को 17-09 से पराजित किया. फाइनल मैच हिंदी एवं राजनीतिशास्त्र विभाग के बीच खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें