हजारीबाग : आप हजारीबाग में रहते हैं और बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं, तो अब संभल जाइये. हेलमेट नहीं पहनने के लिए आपको निर्धारित जुर्माना तो भरना ही होगा, दो घंटे की फिल्म भी देखनी होगी. फिल्म आपकी पसंद की नहीं होगी. आपको सड़क सुरक्षा से जुड़ी डाॅक्यूमेंट्री दिखायी जायेगी. आपकी काउंसलिंग भी की जायेगी. इस तरह आपको आर्थिक दंड के साथ-साथ अपना समय भी बरबाद करना होगा.
बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने यह अनोखा तरीका इजाद किया है. हजारीबाग में यह व्यवस्था 10 जुलाई से लागू होगी. प्रभारी डीटीअो मोहम्मद शब्बीर अहमद के मुताबिक, जिसे बिना हेलमेट पकड़ा जायेगा, उसे दो घंटे के दौरान दो डाॅक्यूमेंट्री दिखायी जायेगी, जिसके जरिये यह बताया जायेगा कि हेलमेट नहीं पहनने के क्या-क्या नुकसान हैं.
जिला परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर यह कार्यक्रम तैयार किया है. विभाग का मानना है कि जुर्माना देने के बाद भी लोगों की आदत नहीं बदलती. विभाग को उम्मीद है कि दो घंटे तक फिल्म देखने और काउंसलिंग के बाद उनके व्यवहार में कुछ परिवर्तन आ जाये. यदि विभाग की यह पहल सफल रही, तो सड़क दुर्घटना में होनेवाली मौत के आंकड़ों में कमी आयेगी.
सीसीआर में होगी स्क्रीन, फिल्म का भी मिलेगा चालान
डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाने के लिए सीसीआर में एलइडी स्क्रीन लगायी जा रही है. साथ ही इस दौरान संबंधित व्यक्ति को प्रवेश करने से बाहर आने तक का चालान विभाग देगा. दो घंटे पूरे होने के बाद ही उन्हें सीसीआर से बाहर आने दिया जायेगा. परिवहन विभाग ने इस पूरे अभियान की व्यापक तैयारी शुरू कर दी है. एक विशेष काउंसलर की भी नियुक्ति की जायेगी.
