टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र के बेरहो गांव में 10 फीट का अजगर निकलने से अफरा-तफरी का माहौल रहा. दीपक कुमार, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार ने हिम्मत जुटाकर अजगर को किसी तरह पकड़ कर बोरे में बंद कर भेलवारा जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. इस दौरान अजगर को देखने के लिए भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने विशाल अजगर को अपने मोबाइल में कैद किया. गांव में इतना लंबा अजगर के मिलने से लोग हैरत में थे. हालांकि अजगर से किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
वन विभाग व प्रशासन की कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त
चलकुशा. प्रखंड के दिगवार बराकर नदी घाट से अवैध बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टरों पर वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. तस्कर दिगवार जंगल में अवैध रूप से रास्ता बनाकर 6-7 ट्रैक्टर बालू ले जा रहे थे. इस दौरान पुलिस को देख ट्रैक्टर इधर-उधर भागने लगे. बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया जा रहा था, उसी दौरान ट्रैक्टर चकमा देकर फरार हो गया. एक ट्रैक्टर ट्राली नदी में छोड़ इंजन लेकर फरार हो गया. दूसरा ट्रैक्टर नदी में फंस गया, जिस कारण नदी से नहीं निकाला जा सका. प्रशासन को देखते ही ट्रैक्टर ने बालू डंप कर फरार होने की कोशिश की, जिसे पकड़ कर थाना लाया गया. वन विभाग के आवेदन पर ट्रैक्टर जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई वनपाल संटु कुमार, वनरक्षी मनोरंजन कुमार एवं एएसआइ स्टीफन हेंब्रम के नेतृत्व में की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

