घाघरा. थाना क्षेत्र के डुको गांव निवासी रोहित लोहरा (19) ने रविवार की रात घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते घाघरा पुलिस दल-बल के साथ गांव पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक रोहित अपने नाना खदी उरांव के घर में बचपन से ही साथ रहता था. मृतक रोहित रविवार की रात आठ बजे खाना खाकर अपने रूम में सोने चला गया. सुबह नाना-नानी ने दरवाजा खुलवाया गया. लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर दरवाजा को धकेल कर खोला गया, तो देखा गया कि रोहित रूम के अल्बेस्टर के पाइप पर दुपट्टा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है.
टेंपो पलटा, महिला की मौत
पालकोट. प्रखंड के दमकारा गांव निवासी राहिल खेस (38) की मौत सड़क हादसे में हो गयी. इसकी सूचना मिलते गुमला पुलिस सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतका के पति इलियस खेस ने बताया कि रविवार को पोजेंगा बाजार में राहिल खेस गोभी, मूली, मटर बेचने के लिए गयी थी. वह घर से दिन के एक बजे निकली थी. इसके बाद बाजार से वह शाम में छह बजे टेंपो में सवार होकर लौटने के क्रम में टेंपो अनियंत्रित होकर पलटने से घायल हो गयी. प्राथमिक इलाज सीएचसी में होने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

