15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के कन्नौज में फंसी गुमला के पोकटा गांव की महिला की हुई सकुशल वापसी, परिजनों से मिलकर जतायी खुशी

jharkhand news: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिलों की सड़कों पर भटक रही गुमला महिला की सकुशल घर वापसी हुई है. घर वापस आते ही मीना खड़िया काफी खुश दिखी. इस महिला को कन्नौज पुलिस के सहयोग से रांची तक भिजवाया. फिर यहां से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की अगुवाई में उसे घर पहुंचाया गया.

Jharkhand news: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में फंसी गुमला जिला के बसिया प्रखंड अंतर्गत पोकटा गांव की महिला मीना खड़िया की सकुशल बरामदगी हुई है. मीना खड़िया कन्नौज जिले में सड़क पर पागलों की तरह घूम रही थी. कन्नौज पुलिस के सहयोग से उक्त महिला को रांची भिजवाया गया. गुमला आने पर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

जानकारी मिलते ही DSWO हुई रेस

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सड़कों पर पागलों की तरह घूम रही मीना खड़िया को वहां के सांसद सुब्रतो पाठक के प्रतिनिधि ने सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया. सेंटर में मीना से पूछताछ होने के बाद सेंटर के प्रतिनिधि ने मीना के संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (DSWO), गुमला सीता पुष्पा को जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद डीएसडब्ल्यूओ ने महिला पर्यवेक्षिका बेला रचना मिंज को महिला के गांव पोकटा भेजकर वन स्टॉप सखी सेंटर द्वारा मिली जानकारी की जांच करायी. इसके बाद वीडियो कॉल के माध्यम से महिला की बात उसके परिजनों से करायी गयी.

परिजनों को सौंप दिया

डीएसडब्ल्यूओ ने बताया कि मीना खड़िया को कन्नौज पुलिस के सहयोग से विगत रात्रि लगभग नौ बजे रांची स्टेशन तक लाया गया. फिर से सुपरवाइजर बेला रचना मिंज एवं सलोमी तिग्गा की अगुवाई में मीना को रात 12 बजे पोकटा गांव में उनके घर तक पहुंचाया गया. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी बसिया एवं थाना प्रभारी की उपस्थिति में मीना खड़िया को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

Also Read: गुमला के जिरहुल जंगल में मृत मिला भालू, पेट में मिले गहरे जख्म के निशान, प्रशासन ने किया बरामद
परिजनों से मिलकर खुश दिखी मीना

काफी समय बाद परिजनों से मिलने के बाद मीना खुश दिखी. मीना खड़िया और उसके परिजनों ने उसे उसके घर तक पहुंचाने में मदद करने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया. परिजनों के मुताबिक, मीना की लगातार खोज की जा रही थी. इसी बीच डीएसडब्ल्यूओ द्वारा जानकारी देने पर काफी आशा जगी और घर वापसी पर काफी खुश हैं.


रिपोर्ट : जगरनाथ, गुमला.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel