गुमला. शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सह भाजपा नेता मंगल सिंह भोगता के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा गुमला के खाते से साइबर अपराधियों ने 12 व 14 मार्च को खाते से एक लाख रुपये निकाल लिये. इस मामले को लेकर बुधवार को भाजपा नेता मंगल सिंह भोगता ने गुमला थाना में साइबर अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कहा है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गुमला में उनका बचत खाता चलता है. 12 व 14 मार्च को 50-50 हजार रुपये दो अलग-अलग किस्तों में कट गया, जिसका मोबाइल पर मैसेज आया. 12 तारीख को बैंक बंद होने के कारण पैसा कटने पर बैंक नहीं जा पाया. यह भी पता नहीं चल पाया कि पैसा क्यों कटा है. चूंकि व्यवसायी होने के कारण हमेशा चेक के माध्यम से कई जगह लेन-देन होता है. इधर, होली की छुट्टी व व्यस्तता होने के कारण बैंक से संपर्क नहीं कर पाया. घटना के बाद साइबर क्राइम नंबर 1930 में दिनभर कॉल लगाया. लेकिन व्यस्त बताया और कॉल नहीं लगा. बुधवार को बैंक जाकर डिटेल्स निकाला, तो पता चला कि मुंबई के दो खातों में पैसा गया है. उन्होंने बताया 12 तारीख को एक ओटीपी आया था. लेकिन उस ओटीपी को ओपन नहीं किया. साथ ही कहीं शेयर भी नहीं किया था. शायद साइबर अपराधियों ने मोबाइल हैंग कर घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद अपने खाते को बंद करवाया. गुमला थाना को आवेदन देते हुए व्यवसायी ने आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है