गुमला. गुमला में चैती दुर्गा पूजा मनाने के लिए आदय शक्ति समिति पालकोट रोड की बैठक ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ग्राउंड में हुई. बैठक में इस वर्ष चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता संजय कुमार गुप्ता ने की. चैती दुर्गा पूजा को लेकर कई निर्णय लिये गये. साथ ही भव्य पंडाल का निर्माण करने के लिए सभी सदस्यों ने अपने राय दी. संजय कुमार गुप्ता ने कहा है कि गुमला की प्राचीन परंपरा रही है कि यहां देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. इसलिए पालकोट रोड में इस वर्ष भव्य रूप से चैती दुर्गा पूजा की जा रही है, ताकि गुमला शहर का माहौल भक्तिमय बना रहे. इसके लिए कमेटी का गठन करते हुए तैयारी शुरू कर दी गयी है. बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष दुर्जय पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक वर्मा उर्फ काजू, कार्यकारी अध्यक्ष भोला चौधरी, उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, धीरज साहू व अभिषेक सिंह उर्फ जोजो, सचिव रोहित राज, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार गुप्ता का सर्वसम्मति से चयन किया गया है. बैठक में मिंकू कुमार, अभय राम, विकास साहू, विकास सिंह, आर्यन गुप्ता, मनीष धान, उमंग जायसवाल, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे. नवनिर्वाचित सचिव रोहित राज ने कहा है कि पंडाल का प्रारूप तैयार है, जल्द पंडाल का काम शुरू किया जायेगा. साथ ही मां की प्रतिमा भी सुंदर रहेगी. चैती दुर्गा पूजा को लेकर आदय शक्ति समिति पालकोट रोड ने तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही पूजा के दौरान कई प्रकार के कार्यक्रम भी होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

