भरनो. भरनो प्रखंड के करंजटोली में हाथियों का झुंड घुस गया है. इसके बाद अपने ठिकाने तक पहुंचने के लिए रास्ते में जितने भी घर व खेत मिल रहे हैं. हाथी उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है. अबतक आधा दर्जन घरों को तोड़ चुका है, जबकि काफी मात्रा में फसलों को पैरों से रौंद कर बर्बाद कर दी. करंजटोली निवासी किसान भुना उरांव के मिट्टी के घर को मंगलवार की रात आठ बजे हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे घर में रखे बर्तन, कपड़े समेत अन्य सामान बर्बाद हो गया. घटना के समय भुना, उसकी पत्नी व बेटा घर पर थे. अन्य हाथियों ने बगल में स्थित समसेरा गांव निवासी विनय साहू के खेत में लगी गेहूं, मांगा उरांव का टमाटर, प्याज, गणेश उरांव का कद्दू, गेहूं, प्याज की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया. साथ ही खुदी उरांव के कुआं की मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी अहले सुबह तीन बजे तक जमे रहे. फिर जंगल में चले गये. ग्रामीणों के अनुसार हाथियों की संख्या में कुल आठ बड़े व एक छोटा हाथी का बच्चा शामिल है, जो अलग-अलग टुकड़ों में विभक्त होकर ग्रामीणों की फसलों व घरों को नुकसान पहुंचा रहा है. बुधवार की सुबह जानकारी मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि कपिल गोप ने क्षतिपूर्ति का जायजा लेने के लिए प्रभावित गांव पहुंचे. उन्होंने क्षतिपूर्ति का जायजा लिया. मौके पर हाथी से प्रभावित लोगों ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराजगी जताते हुए कहा है कि बीते एक साल से हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके बावजूद वन विभाग मौन है और हाथियों को गांव से दूर जंगल में खदेड़ने का प्रयास नहीं कर रहा है. आवेदन देने के बावजूद अबतक प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं मिला है. पुनः फिर से हाथियों ने नुकसान किया है. ग्रामीणों ने विभाग से बस्ती व जंगल के बीच में जगह-जगह सोलर लाइट लगाने की मांग की है. लाइट रहने पर हाथी गांव में नहीं घुसते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है