गुमला. विश्व पर्यावरण दिवस पर मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय गुमला में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने गुरुवार को स्वच्छता सह पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता डॉक्टर एके सिंह, प्रभारी सह अधिष्ठाता डॉक्टर प्रवीण कुमार व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ओम प्रवेश कुमार रवि के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर स्थित महाविद्यालय प्रांगण, महिला व पुरुष छात्रावास, अतिथि गृह, विभिन्न क्वार्टरों व मुख्य द्वार के आसपास व्यापक सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर पर्यावरण के अनुकूल ढंग से बोरे में भर कर कचरा पेटी में डाला गया. इसके बाद महाविद्यालय परिसर व छात्रावास के समीप पौधरोपण किया गया. डॉक्टर एके सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इसके प्रति सतत प्रयास करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि हमारा पर्यावरण साफ रहेगा, तो स्वस्थ जीवन जी सकेंगे. पर्यावरण को साफ बनाये रखना किसी एक की जिम्मेवारी नहीं, बल्कि सभी की है. कहा कि आज के समय में देखा जा रहा है कि पर्यावरण में असंतुलन से विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं, जिसका खामियाजा सभी को भुगतान पड़ रहा है. उन्होंने बेहतर पर्यावरण के लिए सभी से पौधरोपण करने, पेड़-पौधों का संरक्षण करने व अपने आसपास के स्थलों को साफ रखने की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापिका डॉक्टर श्वेता कुमारी, प्राध्यापक डॉक्टर तसोक लेया, डॉक्टर अशरफ मलिक, आनंद वैष्णव, संजय नाथ पाठक समेत महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों व कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है