बसिया. समस्या के समाधान का जब कोई रास्ता नहीं दिखता या फिर प्रशासन का साथ नहीं मिलता है, तब ऐसे समय में आपसी एकजुटता किसी समस्या के समाधान का रास्ता निकालता है. एकजुटता के साथ ग्रामीणों ने अब मवेशी चोरों व छेड़खानी की घटना को रोकने के लिए अब एकजुट होकर काम करने का निर्णय लिए हैं. बसिया प्रखंड के पतुरा गांव में बंदी साहू की अध्यक्षता में सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही मवेशियों की चोरी व बहन-बेटियों के साथ हो रही छेड़खानी पर चर्चा की गयी. साथ ही प्रशासन की लापरवाही से चोरों का मनोबल ऊंचा हो रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया कि चोरी की बढ़ती घटना को लेकर समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. मौके बालेश्वर सिंह, मुकेश साहू, कंचन सिंह, जयवीर साहू, नरेश कुमार, विनय साहू, लाल सिंह, सहरू गोप, शनिचर साहू, अर्जुन प्रधान, घूरन साहू आदि मौजूद थे.
राशन नहीं उठाने वाले कार्डधारियों की सूची दें
भरनो. प्रखंड कार्यालय के सभागार में अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश कुजूर ने प्रखंड के सभी राशन डीलरों के साथ में बैठक की. बैठक में जून, जुलाई व अगस्त माह का राशन सात जून तक उठाव करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी डीलरों को मृत व विवाहित व्यक्तियों का नाम को सूची से डिलीट करने का निर्देश दिया गया. केपीएल पोर्टल में बीते छह माह से 12 माह तक राशन उठाव नहीं करने वाले कार्डधारियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है