गुमला. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन व आइडेंटिफिकेशन को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा लकड़ा ने उपायुक्त को सभी प्रखंडों से प्राप्त कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत जानकारियां दी. बताया कि 1200 से अधिक की आबादी वाले क्षेत्र में रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए मतदान केंद्रों को सुव्यवस्थित एवं सुलभ बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों की दूरी दो किमी के अंदर होने चाहिये. जिसपर उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने तथा मतदान केंद्र में मिनिमम फैसिलिटी की सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही जिन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की दूरी अधिक है. वहां अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में एसडीओ सदर राजीव नीरज, एसडीओ बसिया जयवंती देवगम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा लकड़ा सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ तथा संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
दो दुकानदारों में हुई मारपीट
गुमला. शहर के साप्ताहिक हाट में दुकान लगाने को लेकर दो दुकानदारों के बीच मारपीट हुई. इसमें आजाद बस्ती निवासी मो शमीम हाशमी (59) व उसका बेटा मोहम्मद राजीव फैजान (22) घायल हो गया. परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें छुट्टी दे दी. घटना के संबंध में मोहम्मद शमीम हाशमी ने बताया कि वे प्रत्येक बाजार रेडिमेड कपड़ों की दुकान बाजार में लगाते हैं. मंगलवार को गुमला साप्ताहिक हाट का बड़ा बाजार होने के कारण वे दुकान लगा रहे थे. वहीं समीप के टोटो के दुकानदार द्वारा दुकान को छेका जा रहा था. जिसका विरोध करने पर उसके कर्मी व दुकानदार ने मारपीट कर घायल कर दिया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे गुमला थाना जाकर उपरोक्त दुकानदार के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है