20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दें : जिलाध्यक्ष

जिला कांग्रेस ने निकाला बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च

गुमला. जिला कांग्रेस कमेटी गुमला के तत्वावधान में मंगलवार को गुमला में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन किया गया. कांग्रेस नेताओं ने पीएइ स्टेडियम परिसर में स्थापित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया. जिलाध्यक्ष चैतू उरांव ने कहा कि बाबा साहेब के बारे में आपत्ति व अपमान जनक टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. ये टिप्पणियां हमारे संविधान निर्माता की अद्वितीय विरासत का अपमान करती हैं और उन लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, जो बाबा साहेब को समानता, न्याय व सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक के रूप में मानते हैं. उन्होंने कहा कि संसद में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष, विपक्ष के नेता समेत अन्य सांसदों के साथ दुर्व्यवहार किया, जो गलत है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआइआर दर्ज की गयी है. जिला कांग्रेस कमेटी गुमला अमित शाह जी से इस्तीफा की मांग करती है. उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के साथ सम्मान मार्च का समापन किया गया. मौके पर रमेश कुमार चीनी, आशिक अंसारी, विष्णु राम, अकील रहमान, रामनिवास प्रसाद, फिरोज आलम, अजहर अली, तरुण गोप, खुर्शीद आलम, लोहरा उरांव, बैबुल अंसारी, आजाद अंसारी, गुलाम सरवर, जितेंद्र लोहरा, रहमान अली, अरुण गुप्ता, मोहम्मद मीर हामिद, भुनेश्वर राम, शंकर रबी, महेश गुप्ता, लखन राम, सागिर अली, पवन केवट, संजय गोप, ज्योति कुजूर, इकरामुल हक, लोथे उरांव, गौरीशंकर भगत, रिजवान अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel