गुमला. गुमला पुलिस ने गोकुल नगर के समीप से दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों में शास्त्री नगर निवासी राजन कुमार (24) व बड़ाइक मोहल्ला निवासी सूर्यप्रताप सिंह (28) शामिल हैं. पुलिस ने दोनों की तलाशी ली, तो राजन कुमार के पॉकेट से एक पर्स, पांच सौ रुपये, आधार कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद किया. वहीं सूर्य प्रताप सिंह की तलाशी लेने पर उसके पैंट के पॉकेट से एक काला रंग का लाइटर साथ ही दोनों के पैर के पास जमीन पर एक खाली सिगरेट का डब्बा व एल्युमिनियम फाइल में लपेटा हुआ ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ मिला, जिसका वजन 80 ग्राम है. इसकी लागत मूल्य लगभग 10 हजार रुपये है. यह जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना पर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार एसडीपीओ गुमला के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था, जिसमें एसआइ हिमांशु शेखर सिंह. एएसआइ सुनील कुमार व थाना के सशस्त्र बल के साथ सूचना सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई करने के लिए गोकुल नगर के नजदीक खेत के पास पहुंचा, तो पाया कि दो युवक बैठ कर नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे हैं. राजन कुमार ने बताया कि ब्राउन शुगर का सेवन व बेचने के लिए रखे थे, जिसे पुलिस को आता देख पॉकेट से निकाल कर जमीन पर फेंक दिया था, जो पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया. पूछताछ करने पर राजन कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 में भी वह पूर्व में ब्राउन शुगर की बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुका है. छापेमारी दल में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, एसआइ हिमांशु शेखर सिंह, एएसआइ सुनील कुमार, आरक्षी सोहर कुमार राम, आरक्षी दिनेश कुमार साहू समेत पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है