26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ पंचायतों के किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

नौ पंचायतों के किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

घाघरा. प्रखंड की नौ पंचायतों में खरीफ विकसित संकल्प अभियान को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. यह जानकारी देते हुए बीटीएम नीरज कुमार ने बताया कि प्रखंड की नौ पंचायतों में ग्रामीण किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी के साथ पशुधन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन समेत कई विषयों पर किसानों को जानकारी व जागरूकता करना है. कृषि विकास के लिए विभिन्न योजनाओं व नीतियों के बारे में जानकारी देना है. स्वाइल हेल्थ कार्ड व समुचित उर्वरकों की जानकारी, वैज्ञानिक तरीके से खेती करवाने समेत कई जानकारियां दी, ताकि किसान सशक्त व समृद्ध बन सके. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना व उनकी आय को दोगुनी करना है.

संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज में नामांकन तीन तक

गुमला. संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला में वर्ग 11वीं के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन की तिथि कॉलेज प्रबंधन द्वारा बढ़ा दी गयी है. अभी तक किसी इंटर कॉलेज नामांकन नहीं ले सकने वाले विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. प्रधानध्यापक फादर मनोहर खोया ने बताया कि विज्ञान संकाय में इंग्लिश, मैथ व साइंस का औसत अंक 85 प्रतिशत तथा कला व वाणिज्य संकाय में नामांकन में 85 प्रतिशत से ऊपर अंक वाले विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा. इच्छुक विद्यार्थी तीन जून तक सीधा नामांकन करा सकते हैं. फादर मनोहर खोया ने कॉलेज में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा लिख चुके विद्यार्थियों से 31 मई तक अंक पत्र जमा करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel