11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यह मेरी या इंडिया गठबंधन की नहीं, जनता की जीत है : सांसद

गुमला शहर में निकली आभार यात्रा, कांग्रेस व झामुमो के हजारों नेता व कार्यकर्ता हुए शामिल

गुमला

. लोहरदगा संसदीय सीट से सांसद सुखदेव भगत की जीत पर गुरुवार को गुमला शहर में आभार यात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों कांग्रेस व झामुमो नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर खूब आतिशबाजी भी की गयी. इस दौरान कई संगठनों के लोगों ने सांसद का जगह-जगह स्वागत किया. गर्मी को देखते हुए आभार यात्रा शाम पांच बजे शुरू हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी. इस दौरान फूल से सजी गाड़ी में बैठे सुखदेव भगत हर एक व्यक्ति का हाथ हिला कर अभिवादन किया. इस दौरान कई लोग सुखदेव भगत को फूल माला पहनाने व हाथ मिलाने के लिए गाड़ी पर चढ़ गये. कांग्रेस महिला मोर्चा की महिलाएं नागपुरी गीतों पर खूब थिरकीं. मांदर व ढोल की आवाज से शहर के मुख्य मार्ग गूंजता रहा. मौके पर सांसद ने कहा है कि यह मेरी या इंडिया गठबंधन की नहीं, बल्कि जनता की जीत है. जिस प्रकार जनता यहां समस्याओं से जूझ रही थी, वे मन बना चुके थे कि इस बार बदलाव लायेंगे. क्योंकि 15 साल तक लोहरदगा सीट से भाजपा के सांसद रहे, परंतु इस क्षेत्र के लिए कुछ भी काम नहीं किया. उन्होंने कहा है कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं, उन समस्याओं को दूर करने के लिए वे काम करेंगे. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, प्रदेश सचिव अकील रहमान, सिसई विस प्रभारी राजनील तिग्गा, नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, विक्की उरांव रोहित, मानिकचंद साहू, अरुण गुप्ता, पुनई उरांव, आलोक साहू, शिवकुमार भगत टुनटुन, आशिक अंसारी, अनिरुद्ध चौबे, सुनील उरांव, हांदू भगत, संतोष कुमार गुप्ता, अलबर्ट तिग्गा, मो खालिद शाह, हेमावती लकड़ा, सीता देवी, कैप्टन लोहरा उरांव, सुजीत जायसवाल, निलेश उरांव, तेतरू उरांव, सुषमा नाग, अमर प्रदीप कुजूर, जगरनाथ उरांव, मो भोला, मो खालिद शाह, मो मोख्तार, मो कलाम, शाहजहां अंसारी, मो इबरार अंसारी, अखिलेश कुमार, जय सिंह, दीपक कुमार, आजाद अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel