डुमरी. थाना क्षेत्र के दीना सराईटोली गांव निवासी भूले मुंडा (30) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि युवक ने अपनी पत्नी को एक सप्ताह पूर्व मायके भेज दिया था. इसके बाद अपने घर पर सोमवार की रात को प्लास्टिक की रस्सी के सहारे घर में लकड़ी में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. दरवाजा बंद था. दरवाजा नहीं खुला, तो उसके बड़े भाई ने जब दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि छोटा भाई का शव घर के अंदर लटक रहा था.
लायंस क्लब ने पार्क में किया पौधरोपण
गुमला. विश्व पर्यावरण दिवस पर वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के तहत लायंस क्लब गुमला ने गुरुवार को तर्री गांव में वन विभाग गुमला द्वारा निर्माणाधीन पार्क में लायंस क्लब के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया. राजकुमार अग्रवाल ने कहा है कि लायंस क्लब गुमला प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण करता है. हम सभी गुमला वासियों से अपील करते हैं कि अपने-अपने इलाके में पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए हर परिवार को एक पौधा लगाना चाहिए. स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी है. लायंस क्लब के सचिव अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि जिस तरह भविष्य के लिए पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पौधे लगाना आवश्यक है, उसी तरह हमलोगों को जल को भी संरक्षित करना आवश्यक है. कहा कि जल है, तो कल है. मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ शंकर लाल जाजोदिया, मुरली मनोहर प्रसाद, गुलाब चंद्र प्रसाद, दामोदर कसेरा, पवन अग्रवाल, विजय गाड़ोदिया, शिव कुमार लाल, योगेंद्र प्रसाद साहू, सूरज कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है