गुमला. सदर थाना के तिर्रा पेट्रोल पंप निवासी साधु महतो के 19 वर्षीय बेटे पवन महतो ने रविवार की रात घर के समीप पेड़ में गमछा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते गुमला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में पिता साधु महतो ने बताया कि उसका बेटा वेल्डिंग मिस्त्री था. वह प्रतिदिन की भांति रविवार की सुबह आठ बजे घर से काम करने के लिए निकला था और देर रात तक घर नहीं लौटा. सोमवार की सुबह ग्रामीणों से घर से कुछ दूर फांसी लगा कर आत्महत्या करने की सूचना मिली. इसके बाद जाकर देखा, तो बेटा पवन महतो को पाया. उन्होंने बताया कि पवन महतो दो तीन दिनों से मानसिक तनाव में था. उन्होंने आशंका प्रकट की है कि मानसिक तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया होगा. इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है.
तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
गुमला. सदर थाना के मड़वा तेतरटोली गांव निवासी श्याम सुंदर उरांव (42) की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. सोमवार की सुबह तालाब में शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति रविवार को जामुन पोखरा तालाब में मृतक श्याम सुंदर उरांव 11 बजे नहाने के लिए गया था. उसके बाद वह नहीं लौटा. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. सोमवार की सुबह जब ग्रामीण तालाब की ओर गये, तो उसके शव को तैरता पाया. इसके बाद उसे बाहर निकाला गया. परिजनों ने आशंका प्रकट की है कि नहाने के दौरान फिसल कर गहरे पानी में चले जाने व डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है