बिशुनपुर. गुरदरी थाना के कोरकोट गांव निवासी एतवा मुंडा का बेटा मोटू मुंडा (20) ने सखुआ पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उसने फांसी क्यों लगायी है. इसकी जानकारी नहीं है.
मवेशी से टकरायी बाइक, दो घायल
गुमला. थाना क्षेत्र के सकरौली गांव के समीप मवेशी से टकरा बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों में गोंदली डेरा निवासी छोटू मुंडा व पंकज मुंडा शामिल हैं. घायलों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.भंवरों के हमले से दो घायल, इलाजरत
घाघरा. घाघरा थाना के बेलागड़ा गांव में बुधवार की दोपहर 12 बजे भंवरों ने हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया. भंवरों के डंक से मनोज सिंह व जया कुमारी (14) शामिल है. परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल गुमला ले गये, जहां उनका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि मनोज व जया गांव में जा रहे थे, तभी अचानक भंवरों में हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गये.ट्रक में बाइक सवार ने मारी टक्कर, तीन घायल
बसिया. बसिया थाना मुख्यालय में राजकुमार गुप्ता के घर के सामने रांची जा रहे एक ट्रक में मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें तीन युवक घायल हो गये. घायलों में पतुरा गांव निवासी दानिस खान (20), किंदिरकेला निवासी शेख शाहिल (22) व फैसल खान (25) शामिल हैं. ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर स्थिति देख तीनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार दानिस खान, शेख साहिल व फैसल खान एक ही बाइक से कामडारा जा रहे थे, तभी आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से ठोकर मार दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है