गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने नागरिकों की अंचल संबंधी समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए प्रत्येक शनिवार को विशेष अंचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के माध्यम से भूमि विवाद, पारिवारिक सदस्यता, दाखिल-खारिज, पंजी-टू समेत अन्य अंचल संबंधी मामलों का निस्तारण स्थल पर ही संबंधित वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में प्राथमिकता के आधार पर किया किया जा रहा है. इससे नागरिकों को कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने से राहत मिल रही है. साथ ही उनका समय व संसाधन दोनों की बचत हो रही है. इस निमित पूर्व में निर्धारित अंचल दिवस की तिथियों में आवश्यकतानुसार संशोधन करते हुए नयी तिथियों की घोषणा की गयी है. इसके तहत बसिया में 13 दिसंबर, अलबर्ट एक्का जारी में 20, पालकोट में 27, कामडारा में तीन जनवरी, भरनो में 10, चैनपुर में 17, बिशुनपुर में 24, सिसई में 31 जनवरी, डुमरी में सात फरवरी, रायडीह में 14 व घाघरा प्रखंड में 21 फरवरी 2026 को विशेष अंचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा है कि अंचल दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन तक सुशासन की पहुंच सुनिश्चित करना है और नागरिकों के अधिकारों से संबंधित सभी मामलों का शीघ्र निवारण कर उन्हें राहत प्रदान करना है. उन्होंने आम नागरिकों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी