गुमला. लायंस क्लब ऑफ गुमला की बैठक लायंस भवन में अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम संजय अग्रवाल ने प्रार्थना पाठ, शांति पाठ व विश्व शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण किया गया. अध्यक्ष ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया. सचिव अशोक कुमार जायसवाल ने बताया कि बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार सभी कार्य संपादित किये गये हैं. भवन का रंग-रोगन कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा. पूर्व में लिए गये गत बैठक के प्रस्ताव की संपुष्टि की गयी. सचिव ने बताया कि इस साल का अंतिम आई कैंप 13 अप्रैल को लगेगा. चौथी कैबिनेट की बैठक 11 व 12 अप्रैल को जमशेदपुर में आहूत की गयी है. लायंस क्लब के लगभग 10 सदस्यों को उनके अच्छे कार्य यानी धन संग्रह राशि में सक्रियता के साथ सहयोग करने के लिए लायंस क्लब द्वारा अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सचिव अशोक कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शकर लाल जाजोदिया ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में लायंस क्लब के सदस्य पदम साबू, मुरली मनोहर प्रसाद, शंकर लाल जाजोदिया, मनमोहन केशरी, किरण केशरी, शिव लाल गंझू, सत्येंद्र गुप्ता, अरुण केशरी शामिल हैं. अंत में सचिव अशोक कुमार जायसवाल व शशि किरण जायसवाल, अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल को सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से अध्यक्ष व सचिव को सम्मानित किया. मौके पर पीआरओ योगेंद्र प्रसाद साहू, संजीव उर्वशी, बनवारी लाल अग्रवाल, मनमोहन केशरी, बृज फोगला, दामोदर कसेरा, पदम साबू, पवन अग्रवाल, विशाल कुमार उर्फ बिट्टू, विजय गाड़ोदिया, अंबिका लाल गुप्ता, संजय अग्रवाल, शिव कुमार लाल, शशि किरण जायसवाल, किरण केशरी, सत्यभामा अग्रवाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

