घाघरा. थाना क्षेत्र के पलमा कोठाटोली गांव के कुएं से 65 वर्षीय नरेश उरांव का शव मिला है. घाघरा पुलिस ने बुधवार की देर शाम शव बरामद किया है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बीते 17 मार्च को नरेश उरांव घर से निकला था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की. बुधवार को कुछ लोगों ने कुएं में शव देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पुलिस को परिजनों द्वारा दी गयी कि घर से लगभग डेढ़ किमी दूर बिना मुंडेर वाले एक कुएं में एक वृद्ध व्यक्ति का शव है. इसके बाद पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कुआं से बाहर निकाला. परिजनों ने शव को नरेश के रूप में पहचान की. शव को पुलिस थाना लायी है व मामले की छानबीन में जुट गयी है.
सड़क हादसे में युवक घायल
गुमला. सदर थाना क्षेत्र के मिशन चौक के समीप दो बाइक की टक्कर में खड़ियापाड़ा निवासी मोहम्मद फैजान (20) सड़क हादसे में घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मो फैजान बाइक लेकर पेट्रोल पंप दुंदुरिया तेल भरवाने के लिए जाने के क्रम में पीछे से अज्ञात बाइक सवार द्वारा उसे धक्का मार देने से अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है