टोटो (गुमला). आंजन धाम में वैवाहिक कार्यक्रम में आये एक दर्जन से अधिक लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. घायलों में बिशुनपुर प्रखंड निवासी पार्वती कुमारी, ललिता देवी, अमृता कुमारी, देवरागानी बिशुनपुर के अनिल उरांव, जोहनमुंडा निवासी कर्मी कुमारी, सेरका निवासी लक्ष्मी कुमारी, देवरागानी निवासी पूनम देवी, सुनीता उरांव, पहाड़ सेरका निवासी बिरसमुनी कुमारी, देवरागानी निवासी सोनामनी कुमारी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते पुलिस सभी घायलों को सोमवार की देर शाम सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने पार्वती कुमारी, ललिता देवी, अमृता कुमारी, नील उरांव को रिम्स रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि वे सभी बिशुनपुर से बारात आंजन धाम आये थे. देवरागानी निवासी सुचिता कुमारी के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस बीच आंजनधाम मंदिर घूमने के लिए पहाड़ पर टेंपो से मंदिर परिसर गये थे, जहां से लौटने के क्रम में ढलान में टेंपो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से हम सभी घायल हो गये.
जिले में चार महिलाओं को सांप ने डंसा, इलाजरत
गुमला. गुमला जिले के चार अलग-अलग स्थानों में सांप के डंसने से चार महिला गंभीर हो गयी. इसमें चैनपुर निवासी अनुप्रिया कुजूर (18), तारागुटू गम्हरिया घाघरा निवासी सीतामुनी देवी (19), बड़ा लोरो डुमरटोली निवासी सोनी देवी (55) व कतरी निवासी अजमेरी खातून (32) शामिल हैं. सभी को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां चारों का इलाज चल रहा है. पहली घटना चैनपुर के मालम गांव की है, जहां अनुप्रिया कुजूर शनिवार की दोपहर गांव के तालाब में मछली मारने गयी थी. तालाब के किनारे जाल से मछली उठाने के क्रम में सांप उसके पैर में डंस लिया. दूसरी घटना घाघरा थाना क्षेत्र के तारागुटू गम्हरिया गांव की है, जहां सीतामुनी देवी रविवार की अहले सुबह शौच के लिए खेत जा रही थी, तभी उसके पैर में सांप ने डंस लिया. तीसरी घटना बड़ा लोरो डुमरटोली गांव की है, जहां सोनी देवी धान के बिचड़े को देखने खेत जा रही थी, तभी सांप खेत के मेढ़ से निकल उसके पैर में डंस लिया. चौथी घटना में कतरी गांव निवासी अजमेरी खातून घर में थी. वह एक कमरे में गयी, जहां लकड़ी का ढेर था. वहां से एक सांप निकला और उसके पैर में डंस लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है