गुमला. जिला स्वास्थ्य विभाग गुमला, शिक्षा विभाग व सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज के सहयोग से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नगर भवन गुमला में जिला स्तरीय साथिया (पीयर एजुकेटर) सम्मेलन सह स्वास्थ्य आरोग्य दूत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, सिविल सर्जन डॉक्टर नवल कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. समारोह में 55 साथिया व 120 स्वास्थ्य आरोग्य दूतों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आप सभी देश की युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं. किशोर-किशोरियों को स्वस्थ व जिम्मेदार नागरिक बनाने में आपका योगदान महत्वपूर्ण है. आप अपने प्रयासों को इसी तरह जारी रखें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहयोग करें. सिविल सर्जन डॉक्टर नवल कुमार ने स्वस्थ व समृद्ध समाज के निर्माण के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया. कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे, तो शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ ही बेहतर निर्णय ले सकेंगे. इससे एक समृद्ध समाज का निर्माण संभव होगा. समारोह में सम्मानित साथिया व आरोग्य दूतों ने भी अपने कार्यों, चुनौतियों व अनुभवों को साझा किया. मंच का संचालन डीपीएम जया रेशमा खाखा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है