कामडारा. राजकीय बुनियादी विद्यालय (बेसिक स्कूल) कामडारा के 40 छात्रों समेत शिक्षक संक्रमित हो गये. गर्मी छुट्टी के बाद गुरुवार से विद्यालय शुरू हुआ. कुछ छात्र-छात्राएं विद्यालय की साफ-सफाई कार्य में जुटे थे. इस क्रम में शरीर में खुजली होने के साथ-साथ फोड़े होने लगे. कुछ समय में स्कूल के अन्य सभी बच्चों को खुजली के साथ-साथ शरीर में फोड़े दिखने लगे. यहां तक कि शिक्षक-शिक्षिकाएं भी संक्रमित हो गये. तत्काल बच्चों ने नीम की डाली से अपना उपचार करने में जुट गये. बीडीओ जोसेफ कंडुलना को मामले से अवगत कराया गया. बीडीओ के निर्देश पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा से मेडिकल टीम स्कूल पहुंच सभी का इलाज कर दवा दी. बीडीओ जोसेफ कंडुलना ने भी बेसिक स्कूल का दौरा कर स्थिति का मुआयना कर छात्रों का हाल जाना. मेडिकल टीम में डॉ परेश बेदिया, एएनएम अंजनी कुमारी, दिव्या इंदवार, अमृता कच्छप मौजूद थी. चिकित्सक परेश बेदिया ने कहा कि कोई कीड़े के स्पर्श होने से इंफेक्शन हो गया है, जिससे सभी को खुजली हो रही है और शरीर में फोड़े उठने लगे हैं. दवा खाने के बाद सब ठीक है. बेसिक स्कूल कामडारा में संक्रमित 20 छात्रों का इलाज मेडिकल टीम ने किया. जबकि कुछ छात्र स्वयं इलाज कराने अस्पताल पहुंच गये. बाकी अन्य छात्र तेज खुजली होने की वजह से अपने घर वापस लौट गये. इलाज कराने वाले छात्रों में राम तोपनो, शिवानी केरकेट्टा, जसमनी केरकेट्टा, अनमोल तोपनो, प्यारी लुगून, बारिका लुगून, अनामिका मांझी, सुंदर तोपनो, मनीष कुमार, उत्सव सिंह, परी तोपनो, संगीता कुमारी, मुस्कान आइंद आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है