सिसई. थाना क्षेत्र के कुलेंगकेरी पतराटोली गांव निवासी स्व बसु उरांव की पुत्री पूनम कुमारी (16) ने मंगलवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव गांव से करीब दो किमी दूर कुलेंगकेरी पतरा के एक पेड़ पर दुपट्टे से झूलता हुआ मिला है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार पूनम नाबालिग थी. छह माह पहले उसका सिसई बस्ती निवासी टिंकू उरांव के साथ शादी हुई थी. इधर दीपावली पर्व में वह अपने मायके कुलेंगकेरी आयी थी. बताया जा रहा है कि घटना के एक दिन पूर्व सोमवार को उसकी ससुराल वाले उसे लेने के लिए उसके मायके गये थे. लेकिन पूनम ने पांच नवंबर को कार्तिक जतरा देख कर ससुराल जाने की बात कह कर ससुराल वालों को वापस लौटा दिया था. समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दिल्ली से दो नाबालिग लड़की बरामद गुमला. शहरी क्षेत्र की दो नाबालिग छात्राओं को भगा कर दिल्ली ले जाने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए दोनों नाबालिग छात्राओं को बरामद कर लिया है. दोनों की बरामदगी गुमला पुलिस ने दिल्ली से की है. वहीं छात्राओं को भगा कर ले जाने के एक आरोपी को भी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर गुमला साथ लायी है. उसे थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

