सिसई. गुमला जिले के सिसई प्रखंड स्थित पुसो थाना की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी तब हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि गढ़वा जिले से तीन युवक इको मारुति कार (जेएच-01इवाइ-4718) में ब्राउन शुगर लेकर पुसो आ रहे हैं. सूचना मिलते पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गयी और थाना गेट के पास नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू की गयी. देर शाम 6.30 बजे संदिग्ध कार दिखायी दी, जिसको रोक कर तलाशी ली गयी. गाड़ी में बैठे तीनों युवकों की जेब से ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद हुई. कुल 30 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया, जिसकी बाजार में कीमत करीब 69 हजार रुपये बतायी जा रही है. मौके पर ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक लकड़ा (24 वर्ष, ग्राम कुम्हारी), अजय कंसारी (27 वर्ष, ग्राम रामजड़ी) और रंजीत कंसारी (36 वर्ष, ग्राम रामजड़ी) के रूप में हुई है. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है कि ब्राउन शुगर गढ़वा जिले से लेकर आये थे और बसिया प्रखंड में बेचने की योजना थी. पुलिस ने इको मारुति वाहन को जब्त कर लिया है. छापेमारी दल का नेतृत्व पुअनि सोनल आशीष कुजूर कर रहे थे. जबकि टीम में सअनि राखो हरि महतो, अभय कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. गुमला पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

